पेशेवर बिजली चोर है तनवीर खान, पकड़ा गया अवैध नलकूप, मुकदमा दर्ज

पेशेवर बिजली चोर है तनवीर खान, पकड़ा गया अवैध नलकूप, मुकदमा दर्ज

बदायूं शहर का समाजवादी पार्टी का पूर्व अध्यक्ष तनवीर हसन खान पेशेवर बिजली चोर है, एक बार पकड़े जाने के बावजूद नहीं माना, विभागीय टीम ने एक बार फिर बिजली चोरी पकड़ी है। तनवीर के विरुद्ध सदर कोतवाली में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

बिजली विभाग के अफसरों को सूचना मिली कि मीरा सराय स्थित आम के बाग में कटिया डाल कर निजी नलकूप चलाया जा रहा है। नवादा के उपखंड अधिकारी शील कुमार पांडेय और जेई मोहम्मद मियां ने छापा मारा तो, सूचना सही पाई गई। सफेद रंग के तीन तारों से खुलेआम बिजली चोरी की जा रही थी। चोरी से चलाया जा रहा निजी नलकूप तनवीर हसन खान का था, जिसके विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मोहल्ला मीरा सराय में ही एक बड़े प्लॉट की बाउंड्री करा कर तनवीर हसन खान लंबे अर्से से अवैध रूप से पार्किंग चला रहा था, साथ ही बाउंड्री के अंदर ई-रिक्शा खड़े करने और उन्हें चोरी की की बिजली से चार्ज करने का भी रुपया वसूल रहा था। तनवीर के अवैध धंधे का खुलासा 16 जुलाई 2019 की रात को हुआ था, यहाँ युवक इधर-उधर फैले बिजली के तारों में फंस गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बरेली रेफर किया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गई थी।

पढ़ें: सपा का पूर्व नगर अध्यक्ष कर रहा था अवैध धंधा, पुलिस-प्रशासन का छापा

मृतक के परिवार से तनवीर ने फैसला कर लिया था। 17 जुलाई 2019 की देर रात प्रशासनिक अफसरों ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अड्डे पर छापा मारा था, इस प्रकरण में तनवीर पर बड़ा जुर्माना पड़ चुका है, इससे पहले भी तनवीर की बिजली चोरी पकड़ी गई थी, इसके बाद भी तनवीर लगातार बिजली चोरी कर रहा था, इससे स्पष्ट है कि तनवीर पेशेवर बिजली चोर है, इस पर कड़ी कार्रवाई होना आवश्यक है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply