यूपी के गन्ने से होती है, पाकिस्तानी चीनी से नहीं होती सुगर: धर्मेन्द्र

यूपी के गन्ने से होती है, पाकिस्तानी चीनी से नहीं होती सुगर: धर्मेन्द्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सोमवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों के गन्ने से सुगर हो जाती है लेकिन, पाकिस्तान से आने वाली चीनी से सुगर नहीं होती, क्योंकि भाजपा सरकार गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करने में असमर्थ साबित हो चुकी है। उन्होंने चारों ओर फैले मलेरिया को लेकर कहा कि गोरखपुर में बच्चे मरते समय ही सिद्ध हो गया था कि यह सरकार संवेदनहीन है। उन्होंने कहा कि दवा का छिड़काव सिर्फ मलेरिया इंस्पेक्टर के कमरे में ही किया गया है।

सांसद धर्मेन्द्र यादव सहसवान में बूथ प्रभारियों की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। बूथ प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस पार्टी का संगठन बूथ व वार्ड स्तर पर मजबूत होता है, वही पार्टी संघर्ष के सहारे सत्ता तक पहुँचती है। केन्द्र व प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार पदारूढ़ हुई हैं, देश व प्रदेश का आम जनमानस बुरी तरह से त्रस्त है। पिछली सपा सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जन-कल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है तथा कोई भी ऐसी नई योजना शुरू नहीं की है, जिससे गांव का गरीब किसान, छात्र, नौजवान, बेरोजगार, व्यापारी, दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यकों सहित समाज के किसी भी वर्ग का भला हुआ हो।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेताओं ने प्रत्येक व्यक्ति के खाते में पन्द्रह लाख, प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार, काला धन वापस लाने, भ्रष्टाचार खत्म करने जैसे झूठे जुमले बोलकर सरकार बना ली है परन्तु, प्रदेश की जनता इन जुमलेबाजों की सच्चाई अच्छी तरह समझ चुकी है तथा आने वाले चुनाव में इन्हें सबक अवश्य सिखायेगी।

सहसवान से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने कहा कि बदायूं सदैव समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है तथा पार्टी के संघर्ष के समय में जनपद के समाज के हर वर्ग ने कन्धे से कन्धा मिलकर साथ दिया है, आने वाले समय में भी छात्र नौजवान किसान दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ रहकर सत्ता परिवर्तन में अपनी अहम भागीदारी निभाने को तत्पर नजर आ रहे हैं।

डीसीबी के पूर्व चेयरमैन व लोकप्रिय युवा नेता ब्रजेश यादव ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार पदारूढ़ हुई है तब से, प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का निरंतर शिकार हो रहे हैं। भाजपा नेताओं ने पन्द्रह लाख रूपये व दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने जैसी भ्रामक बातें कर प्रदेश के युवाओं को गुमराह करने का कार्य किया है, जिसे प्रदेश का युवा पूरी तरह से समझ चुका है तथा भाजपा के विरोध में समाजवादी पार्टी के साथ संघर्ष कर के सरकार बनाने के लिए तत्पर है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह, आशुतोष मौर्य, सुरेशपाल सिंह चौहान, बलवीर सिंह यादव, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियाँ, विपिन यादव, नीरज राजपूत, प्रभात अग्रवाल, नवाब सिंह यादव, नरोत्तम सिंह, वाहिद खाँ, नेम सिंह यादव, सतीश यादव, दिनेश यादव, दुर्वेश सिंह, राकेश पासी, रविन्द्र शाक्य, सुनील यादव (बिल्ला), अवधेश यादव, रामेश्वर शाक्य, रज्जन लाल सागर, ग्यासउद्दीन उर्फ गुड्डू, वासिद अली, राजू यादव, रिहान खाँ, तारिख, इशरत, मुद्दसिर, शादाब, अकरम, आकिल, ताबिस, मक्खन लाल, रिंकू पण्डित, राहुल वघेल, तूफान सिंह, कमल सिंह, वीर सिंह, भूपेन्द्र आमिर अली, कातिब अली, चमन, सलमान, राजा और मुकीम सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को कादरचौक में सपा कार्यालय पर होगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply