कोचिंग में न पढ़ने पर स्टूडेंट को टॉर्चर करता है मदर एथीना का टीचर

कोचिंग में न पढ़ने पर स्टूडेंट को टॉर्चर करता है मदर एथीना का टीचर

बदायूं के प्रतिष्ठित स्कूल मदर एथीना पर गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। ट्यूशन न पढ़ने पर टीचर स्टूडेंट का बेरहमी से शोषण कर रहा है। टीचर की दहशत के चलते स्टूडेंट ने स्कूल जाना बंद कर दिया है, जिससे स्टूडेंट अवसाद ग्रस्त है।

मदर एथीना स्कूल बदायूं के सबसे पुराने सीबीएसई स्कूलों में से एक है, इसे ब्रजेश शर्मा ने कड़ी मेहनत से स्थापित किया और फिर ब्रांड बनाया, लेकिन वे अब कम समय दे पाते हैं। बताते हैं कि अब उनकी बेटी चयनिका सारस्वत प्रबंधन करती हैं, जिसके बाद से स्कूल का माहौल बिगड़ने लगा है। टीचर मनमानी करने लगे हैं, जिससे नैतिक शिक्षा में गिरावट आने लगी है। स्कूल के अध्यापकों पर अब गंभीर आरोप भी लगने लगे हैं।

मदर एथीना के क्लास- 11 सी के छात्र सूर्यांश का आरोप है कि क्लास टीचर विनीत सक्सेना कोचिंग में न पढ़ने के कारण उसे निरंतर टॉर्चर कर रहे हैं, उसे क्लास में खड़ा कर के रोज निरर्थक अपमानित करते हैं, जबकि उनकी कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट कुछ भी करते रहते हैं, पर उनसे कुछ नहीं कहते। सूर्यांश का आरोप है कि कई दिनों के बाद वह शुक्रवार को स्कूल गया, तो उसे कमरे में बंद कर डंडे से बेरहमी से पीटा गया।

आरोप है कि कोचिंग में न पढ़ने पर उसे चेतावनी दी गई है कि उसका रिजल्ट खराब कर दिया जायेगा, जिससे वह भविष्य में कुछ नहीं कर सकेगा। क्लास टीचर विनीत सक्सेना की मनमानी से स्टूडेंट सूर्यांश दहशत में है और वह अवसाद में चला गया है। पीड़ित छात्र के परिजन भी छात्र को लेकर परेशान बताये जा रहे हैं।

Leave a Reply