हाईवे पर घायलों को देखते ही रुक गये सांसद, तत्काल मदद दिलाई

हाईवे पर घायलों को देखते ही रुक गये सांसद, तत्काल मदद दिलाई

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं के साथ समाज के हर वर्ग की पहली पसंद बने हुए हैं। बदायूं को सब कुछ दिलाने की सोच ही उन्हें हीरो बनाती है, इसके अलावा व्यवहार की बात की जाये तो, मजाकिया अंदाज में लोग कहते हैं कि धर्मेन्द्र यादव ने वशीकरण मंत्र सिद्ध कर लिया है, क्योंकि बात करने के बाद दुश्मन भी उनके फैन हो जाते हैं। बड़े दिल के स्वामी होने के कारण उनके व्यक्तित्व में निरंतर निखार आ रहा है, उनके बड़े होने का प्रमाण लोगों ने अपनी आँखों से देखा तो, उनकी उदारता के लोग कायल हो गये।

हुआ यह कि सांसद धर्मेन्द्र यादव बिसौली विधान सभा क्षेत्र में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर बदायूं लौट रहे थे। हाईवे पर गाँव रेहड़िया के निकट खाई में एक वैन पलटी हुई थी एवं उसमें सवार यात्री घायल होने के कारण चीख-पुकार कर रहे थे, इस दौरान तमाम वाहन और लोग निकल रहे थे लेकिन, किसी ने घायलों की मदद करना तो दूर की बात, उनकी ओर मुड़ कर भी देखना उचित नहीं समझा।

सांसद का काफिला वहां से गुजरा तो, उनकी नजर सड़क किनारे चीख रहे घायलों पर पड़ गई, उन्होंने तत्काल गाड़ी रुकवा दी और दौड़ कर घायलों के पास पहुंच गये, सबका हाल जाना और वहीं खड़े होकर तत्काल स्वास्थ्य विभाग के और प्रशासनिक अफसरों को अवगत कराया, साथ ही सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया। सांसद के निर्देश के बाद कुछ ही देर में घायलों को मदद मिल गई।

सांसद और उनका काफिला घटना स्थल पर रुक गया तो, हाईवे पर एक-एक कर सैकड़ों लोग जमा होते चले। सांसद की उदारता देख कर हर कोई उनका कायल हो गया। कुछ लोग तो यह तक कहते सुनाई दिए कि सांसद की अच्छाई के बारे में सुना था पर, आज अपनी आँखों से देख भी लिया। यह भी बता दें कि कस्बा इस्लामनगर के कई लोग बड़े सरकार पर आये थे और हाजिरी देकर वापस लौट रहे थे तभी, वे हादसे का शिकार हो गये। गाड़ी में महिलायें और बच्चे भी सवार थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply