सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के विरुद्ध अफवाह फैलाने वाले पर दर्ज हो मुकदमा

सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के विरुद्ध अफवाह फैलाने वाले पर दर्ज हो मुकदमा

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हो चुका है। तीनों प्रमुख प्रत्याशी अपनी दुनिया में लौट गये हैं लेकिन, चुनाव के चलते पैदा हुए राजनैतिक द्वेष के दुष्परिणाम लगातार आ रहे हैं। एक-दूसरे के समर्थक एक-दूसरे को फंसाने और विभिन्न हथकंडों से प्रताड़ित करने में जुटे नजर आ रहे हैं।

पढ़ें: सलीम शेरवानी द्वारा समर्थन देने की अफवाह फैलाने वाले पर मुकदमा

ताजा प्रकरण सहसवान का है, यहाँ के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी मुहम्मद फैसल ने रुस्तम टोला के ही निवासी अदीब पर धर्मेन्द्र यादव के विरुद्ध अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव का डाक बंगला पर बूथ एजेंट था। आरोप लगाया है कि अदीब ने 23 अप्रैल की दोपहर करीब एक बजे फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर अफवाह फैलाई कि धर्मेन्द्र यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी को समर्थन दे दिया है और वे इलाहाबाद से चुनाव लड़ेंगे। फैसल ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने की एसएसपी से मांग की है।

यह भी बता दें कि वाट्सएप और फेसबुक के द्वारा 23 अप्रैल को ही सलीम इकबाल शेरवानी द्वारा धर्मेन्द्र यादव को समर्थन देने की भी अफवाह फैलाई गई थी, जिसको लेकर सदर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज हो चुका है, इस मुकदमा में और भी कई नाम बढ़ सकते हैं। पुलिस विवेचना कर रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply