सचिन मौर्य द्वारा किये गये हंगामा के समय पुलिस भी थी मौजूद

सचिन मौर्य द्वारा किये गये हंगामा के समय पुलिस भी थी मौजूद

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य के करीबी सचिन मौर्य और उसके साथियों द्वारा बीती रात जिला अस्पताल में मारपीट व हंगामा किया गया था, जो भारी पड़ सकता है। डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुआ है लेकिन, पुलिस सचिन मौर्य का ही नाम ले रही है। वारदात के बाद भाजपा नेताओं ने हाथ खड़ा कर दिए हैं लेकिन, सचिन मौर्य सांसद संघमित्रा मौर्य का चहेता है, जो सोशल साइट्स पर पड़े फोटो से स्पष्ट हो रहा है।

पढ़ें: सांसद के चहेते सचिन मौर्य ने डॉक्टर को दी 24 घंटे में हटवाने की चेतावनी

उल्लेखनीय है कि एक युवती को दर्द हो रहा था, वह सोमवार की देर रात अस्पताल में आई और डॉक्टर से इंजेक्शन लगाने को कहने लगी। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने को बेंच पर लेटने को कहा तो, वहां ब्लड का हल्का सा धब्बा देख कर वह भड़क गई। स्टाफ से नोंक-झोंक होने लगी। डॉक्टर से भी तीखी नोंक-झोंक होने लगी। युवती स्टाफ और डॉक्टर पर अभद्रता करने का आरोप लगाने लगी और फिर परिजनों को फोन कर के बुला लिया, इस बीच सूचना पर पुलिस भी आ गई।

पढ़ें: पिता-पति को लेकर संघमित्रा मौर्य ने धर्मेन्द्र यादव पर की अशालीन टिप्पणी

सांसद संघमित्रा मौर्य के चहेते सचिन मौर्य कई लड़कों के साथ अस्पताल पहुंचे और फिर हंगामा शुरू कर दिया। स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी, जो सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा किया गया। सचिन ने सभी को लताड़ना शुरू कर दिया, साथ ही उन्होंने स्टाफ और डॉक्टर को 24 घंटे के अंदर हटवाने की चेतावनी भी दे डाली। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया।

डॉक्टर ने बीती रात ही अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दे दी थी। डॉक्टर ने सीसीटीवी देखने के बाद पुनः नामजद तहरीर दी पर, तब तक पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन, पुलिस मुकदमे में सचिन मौर्य का नाम बता रही है। घटना के बाद जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य और सांसद संघमित्रा मौर्य ने स्वयं को अलग कर लिया लेकिन, सचिन मौर्य की फेसबुक आईडी पर शेयर किये गये फोटो से स्पष्ट है कि वह संघमित्रा मौर्य का करीबी है, वह उनके साथ प्लेन द्वारा दिल्ली भी जा चुका है, उनके परिवार के साथ उसके कई फोटो हैं। सचिन मौर्य की फेसबुक आईडी भी स्वामी भक्त सचिन मौर्य के नाम से है।

यह भी बता दें कि पिछले दिनों महिला अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान सांसद संघमित्रा मौर्य ने डॉक्टर्स की प्रशंसा करते हुए आम जनता को ही कठघरे में खड़ा किया था लेकिन, उनका करीबी सचिन मौर्य डॉक्टर को कठघरे में खड़ा कर रहा है, जिसकी व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply