शोषण बंद न किया तो अफसरों को घर में भी चैन से नहीं रहने देंगे: धर्मेन्द्र

शोषण बंद न किया तो अफसरों को घर में भी चैन से नहीं रहने देंगे: धर्मेन्द्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में धर्मेन्द्र यादव एक दिवसीय दौरे पर रहे। धर्मेन्द्र यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पुलिस-प्रशासन सुधर जाये, कार्यकर्ताओं और आम जनता का शोषण करना बंद कर दे वरना, समाजवादी सड़कों पर उतर कर वो हाल करेंगे, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।

क्षेत्र के गाँव कोहरा में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए सपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि कोहरा की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है तथा आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं, यह प्रदर्शन सांकेतिक है, यदि शीघ्र ही सपा कार्यकर्ताओं व आम जनता का उत्पीड़न पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बंद नहीं किया गया तो, भविष्य में समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतकर संघर्ष करने के लिए तैयार है। यदि आम जनता अपने घरों मे चैन से नहीं रह सकती तो, ऐसी स्थिति में अधिकारियों के घर के सामने विरोध प्रदर्शन कर उन्हें भी उनके घरों में चैन से नहीं रहने दिये जायेगा।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक एक षड्यंत्र के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर उनकी हत्यायें की जा रही हैं तथा फर्जी मुकदमों में जेल भेजकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। गुन्नौर की जनता ने सदैव नेता जी (मुलायम सिंह यादव), राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा मेरा सम्मान बढ़ाया है। पिछले चुनाव में भी गुन्नौर की जनता ने मुझे जिताकर भेजा था परंतु, हमारे नेताओं की कमियों के कारण चुनाव का परिणाम अप्रत्याशित रहा, मुझे पूरा विश्वास है कि गुन्नौर सहित सम्पूर्ण सम्भल व बदायूं जिले की जनता ऐतिहासिक रूप से सहयोग कर भविष्य में अखिलेश यादव को प्रदेश की कमान देने का कार्य करेगी।

धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने अभी तक ऐसी कोई जनकल्याणारी योजना नहीं बनायी है, जिससे आम जनता का भला हो सके। चुनाव से पूर्व किसानों को दो हजार रूपये देकर बहलाया तथा चुनाव के बाद यूरिया का वजन कम कर उसके दाम बढ़ा कर किसानों की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया है। नौकरियों को छीनकर शौचालय बनाये जा रहे हैं। आने वाले समय में आम जनता के हितों के लिए सघंर्ष करने के लिए समाजवादी पार्टी तैयार है।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद जावेद अली, फिरोज खां, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह, विधायक ओमकार सिंह यादव, रामू यादव, फखरे अहमद शोबी, मुजफर अली कक्के, अखिलेश यादव, अमित यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, संतोष कश्यप, हरवीर सिंह, चरन सिंह यादव, अमरीश यादव, सुनील कुमार विल्ला, गुल्लू यादव, अवधेश यादव, विपिन यादव और संदीप यादव सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply