भाजपा प्रत्याशी के पिता जिला प्रभारी हैं, जिले के विकास को क्या किया?

भाजपा प्रत्याशी के पिता जिला प्रभारी हैं, जिले के विकास को क्या किया?

बदायूं लोकसभा क्षेत्र को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव अकेले ही मथ रहे हैं। हर दिन तूफानी अंदाज में दौरा करते हुए दर्जनों गांवों में जनसभाओं और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। धर्मेन्द्र यादव का ग्लैमर लगातार बढ़ रहा है, उनके पहुंचने की सूचना पर ही युवाओं की भीड़ जुट जाती है। कोई युवा सोशल साइट्स पर कार्यक्रम को लाइव करने लगता है तो, कोई सेल्फी लेने का प्रयास करने लगता है।

गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार छात्र ,नौजवान, बेरोजगार, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग की विरोधी सरकार है, महंगाई चरम पर है, आम जनता केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जन-विरोधी नीतियों से बुरी तरह से त्रस्त है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार के नाम पर पढ़े-लिखे युवाओं को पकौड़ा बेचने की सलाह देते हैं, जिससे भाजपा नेताओं की युवाओं के प्रति एक ओछी मानसिकता प्रदर्शित होती है, देश का शिक्षित युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हर चुनाव में एक नए नारे के साथ देश की जनता को गुमराह करने का काम करते हैं, अच्छे दिन का नारा, चाय बेचने वाले का नारा प्रचारित कर भाजपा ने पिछले समय में सरकार बनाई है, वर्तमान समय में चैकीदार के नाम पर नया नारा लाकर मोदी देश के युवाओं, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का षड्यंत्र कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि समाज का हर वर्ग इनके इस कुत्सित प्रयास को अच्छी तरीके से समझ चुका है तथा आने वाले चुनाव में इनको सबक सिखाने का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पिता पिछले दो साल से बदायूं जिले के प्रभारी मंत्री हैं, बदायूं की जनता उनसे सवाल करती है कि पिछले दो साल में प्रदेश सरकार से वह बदायूं के लिये कितनी विकास की योजनाएं लाये हैं। गुन्नौर की जनता ने समाजवादी पार्टी का सदैव सम्मान किया है, संघर्ष के समय में कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी का सम्मान रखा है, आशा ही नहीं बल्कि, पूरी उम्मीद है कि हमेशा की तरह जनता समाजवादी पार्टी के साथ ही रहेगी।

धर्मेंद्र यादव ने गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कादराबाद, नगरिया कादराबाद, गेहट, गनूपुरा, लोहरपुरा, रम्पुरा, पतरिया, दिनोरा, धनारी, गढ़ा, बगडेर, भहियापुर, अर्थल चौराहा, शेरपुर, खजुरा इकौना और लहरा दतु में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया तथा क्षेत्र में जनसंपर्क कर भ्रमण किया, इस मौके पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, रामू यादव, अखिलेश यादव, अमित यादव, फिरोज खां, हरवीर सिंह, केपी सिंह यादव ,मुकेश यादव, रोहन सिंह, राजेश यादव, पप्पू यादव, राहुल यादव, कप्तान सिंह, शिवराज सिंह, राजेश यादव, श्यामलाल, महेंद्र सिंह यादव, सुरेश यादव और भुवनेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply