प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के विरुद्ध की गई शिकायत सुनवाई के बाद निरस्त

प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के विरुद्ध की गई शिकायत सुनवाई के बाद निरस्त

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में जमा किये गये नामांकन पत्रों जांच की गई। कुल 25 नामांकन पत्र जमा किये गये थे, जिनमें नौ नामांकन पत्र जाँच में सही पाए गये, शेष निरस्त कर दिए गये, साथ ही भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के विरुद्ध की गई शिकायत को भी निरस्त कर दिया गया।

नामांकन पत्रों की जाँच के बाद कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी, भारतीय जनता पार्टी की संघमित्रा मौर्या, समाजपादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव, भारतीय गदर पार्टी के कृृपाशंकर शाक्य, कल्याणकारी जनतांत्रिक पार्टी के महेश श्रीवास्तव, ऑल इंडिया फाॅरवर्ड ब्लाॅक के कैलाश कुमार मिश्र, निर्दलीय स्वामी पगलानंद, अतुल कुमार एवं हरि सिंह के नामांकन पत्र सही पाए गये। जाँच के दौरान सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव और महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान के साथ मौजूद रहे।

जनसेवा सहायक पार्टी के ओम प्रकाश, संयुक्त समाजवादी दल के मनीष कुमार झा, राष्ट्रवादी पार्टी (भारत) के अंकित चौहान, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिव) के राजवीर सिंह, गदर पार्टी के बहादुर सिंह, अम्बेडकर जन क्रान्ति दल के दिनेश कुमार, खुसरो सेना पार्टी के विकास ठाकुर, भारतीय भाईचारा पार्टी के सोहनपाल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सोहनपाल, हाकिम अपना पार्टी के अब्दुल नसीर, अखिल भारतीय राज्य सभा के अर्जुन देव, लोकदल के जय पाल, निर्दलीय उस्मान गद्दी, निहाल सिंह, ग्रीश चन्द्र गोला, एवं जगदीश सिंह के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गये।

इससे पहले अम्बेडकर जन क्रान्ति दल के प्रत्याशी दिनेश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य की लिखित में शिकायत दर्ज कराई, जिसे सुनवाई के बाद निरस्त कर दिया, उन पर वैवाहिक रिश्ते को छुपाने का प्रमुख आरोप लगाया गया था, बेटे का उल्लेख न करना, संपत्तियों का ब्यौरा न देने एवं मुकदमे के छुपाने का भी आरोप लगाया था, जो निरर्थक पाए गये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply