धर्मेन्द्र यादव के कार्यों को अपना बताने का जवाब संघमित्रा मौर्य ही देंगी: चौधरी

धर्मेन्द्र यादव के कार्यों को अपना बताने का जवाब संघमित्रा मौर्य ही देंगी: चौधरी

बदायूं में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायन चौधरी ने उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दावा किया कि भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर रिकॉर्ड बनाया है लेकिन, धर्मेन्द्र यादव द्वारा कराये गये विकास कार्यों को सांसद संघमित्रा मौर्य के नाम पर लिख देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब सांसद ही देंगी, वहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान ने कहा कि सब फर्जीवाड़ा है। संघमित्रा मौर्य मई 2019 से पहले सांसद ही नहीं थीं तो, उन्होंने सड़कें कैसे बनवा दीं?

पढ़ें: धर्मेन्द्र यादव द्वारा कराये गये विकास कार्य संघमित्रा मौर्य के नाम पर दर्शाये

उल्लेखनीय है कि सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को लेकर विधान सभावार पुस्तक प्रकाशित की गई है, जिसमें भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य के नाम व फोटो के साथ समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव द्वारा बनवाई गईं सड़कों को छापा गया है, जिसको लेकर जिले भर में भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य की जमकर फजीहत हो रही है। गौतम संदेश के खुलासे के बाद आम जनता स्वयं ही अपने गांवों और मोहल्लों में बनी सड़कों के फोटो खींच कर सोशल साइट्स पर शेयर करती नजर आ रही है, जिससे सपाई उत्साहित एवं भाजपाई नजरें बचाते हुए नजर आ रहे हैं।

खैर, जिले के एक दिवसीय दौरे पर आये कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायन चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार में घोटाले प्रकाश में आ रहे हैं तो, उन पर कार्रवाई भी हो रही है। दूसरी सरकारों में घोटालों में कार्रवाई ही नहीं होती थी, इसलिए घोटाले प्रकाश में ही नहीं आते थे। अभी हाल ही में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पर एफआईआर हुई है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में एक्सप्रेस- वे कमीशन पर बनवाया गया था, उसके किनारे की जमीन रिश्तेदारों को पहले ही खरीदवा दी गई थी। बदायूं जिले में गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ रुपया बकाया है, इस सवाल को भी टालते हुए उन्होंने कहा कि डीएम साहब देखेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply