हार को पचा नहीं पा रहे धर्मेन्द्र यादव, उच्च न्यायालय में दायर की याचिका

हार को पचा नहीं पा रहे धर्मेन्द्र यादव, उच्च न्यायालय में दायर की याचिका

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से हुई हार को समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव पचा नहीं पा रहे हैं। धर्मेन्द्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य की जीत के विरुद्ध याचिका दायर की है। भदोही लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमेश चंद्र बिंद के विरुद्ध भी रंगनाथ मिश्र द्वारा याचिका दायर की गई है।

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विजयी घोषित की गई हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव दूसरे नंबर पर रहे थे, इससे पहले धर्मेन्द्र यादव बदायूं से दो बार सांसद चुने गये थे। वर्ष- 2009 में धर्मेन्द्र यादव ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डीपी यादव को हराया था, उस समय डीपी यादव ने भी वोटों की गिनती में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था और याचिका भी दायर की थी।

अब धर्मेन्द्र यादव ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। धर्मेन्द्र यादव की ओर से अधिवक्ता एनके पांडेय द्वारा इलाहाबाद में महानिबंधक के समक्ष याचिका दायर की गई है, जिसमें बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के वोटों की गिनती में 10 हजार वोट अधिक गिनने एवं नामांकन पत्र में संघमित्रा मौर्य द्वारा वैवाहिक स्थिति की चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। हालाँकि दोनों आपत्तियां जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भी की गई थीं लेकिन, दोनों आपत्तियों को निरस्त कर दिया गया था।

इसके अलावा भदोही लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश चंद्र बिंद के विरुद्ध बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्र ने भी याचिका दायर की है, जिसमें गलत तरीके से प्रस्तुत किये गये नामांकन पत्र को स्वीकार करने का आरोप लगाया गया है। आपत्तियों में कितना दम है, यह सुनवाई और बहस के उपरांत उच्च न्यायालय के आदेश में ज्ञात हो सकेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply