पुलिस का छापा, अमन फरार, दूसरी कवियत्री ने भी दी तहरीर

पुलिस का छापा, अमन फरार, दूसरी कवियत्री ने भी दी तहरीर

बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा पर शिकंजा कसा जाने लगा है। पुलिस ने आज महोत्सव स्थल पर ही छापा मारा तो, पुलिस को देखते ही अमन फरार हो गया, जिसके बाद समारोह भी समाप्त हो गया। अमन के विरुद्ध दूसरी कवियत्री ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है।

पढ़ें: गौरव महोत्सव का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, मुख्य संयोजक गायब

बदायूं गौरव महोत्सव शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गया था। समारोह के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा पर आरोप लगा कि उसने कई कवियत्रियों को वाट्सएप पर अशालीन मैसेज भेजे थे, जिस पर एक कवियत्री ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर खुलेआम विरोध जता दिया था, जिसके बाद अमन ने कवियत्री के संबंध में और कई तरह की टिप्पणियाँ कीं तो, कवियत्री ने मुकदमा दर्ज करा दिया था।

समारोह का उद्घाटन राज्यपाल ने किया था, उस दिन मुकदमा दर्ज होने के चलते आरोपी अमन को पुलिस ने नजर बंद कर दिया था लेकिन, राज्यपाल के जाते ही समारोह में अमन शामिल हो गया था और कार्यक्रम कराने लगा था। कुछ देर पहले कानपूर जिले की पुलिस ने बड़ी संख्या में समारोह स्थल पर छापा मारा लेकिन, दूर से पुलिस देखते ही अमन फरार हो गया। अमन के गायब होते ही समारोह भी बंद हो गया।

पढ़ें: मुख्य संयोजक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

उधर कवियत्री ने वीडियो जारी कर पुलिस के दबाव में न आने की बात कही है, साथ ही जिस कवियत्री को अमन ने अपने शरीर पर नाम लिख कर फोटो भेजा था, उसने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है। यह भी बता दें कि आज कवियत्रियों का सम्मेलन होना था पर, विवादों के चलते कोई कवियत्री नहीं आई, जिससे समारोह फेल माना जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply