विधायक बब्बू भैया ने दातागंज को अधिकार दिलाने का मुद्दा उठाया

विधायक बब्बू भैया ने दातागंज को अधिकार दिलाने का मुद्दा उठाया

बदायूं जिले के दातागंज विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने क्षेत्र के विकास के लिए पहल शुरू कर दी है। दातागंज को अभी तक नगर पालिका परिषद वाले अधिकार नहीं मिले हैं, इसे विधायक ने गंभीरता से लेते हुए मुद्दा उठा दिया है। विधायक की मांग पर कार्रवाई शुरू हो गई है।

भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने विधान सभा में नियम- 51 के अंतर्गत मुद्दा उठाते हुए कहा कि दातागंज को नगर पालिका परिषद का दर्जा वर्ष- 2015 में मिल गया था, लेकिन अभी तक नगर पालिका परिषद वाले अधिकार दातागंज को नहीं मिल सके हैं। उन्होंने कहा कि अवर अभियंता, कर निरीक्षक और सफाई निरीक्षक के पदों पर अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है, साथ ही राज्य वित्त आयोग और चौदहवें वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि में भी वृद्धि नहीं की गई है, जिससे दातागंज और यहाँ के लोग मूल-भूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने यथा-शीघ्र दातागंज को नगर पालिका परिषद वाली सुविधायें दिलाने की मांग की।

विधायक की मांग पर उत्तर प्रदेश शासन के अनु सचिव अखिलानंद ब्रह्मचारी ने स्थानीय निकाय के निदेशक से तीन दिन के अंदर आख्या मांगी है। शासन के पत्र पर नगर पालिका परिषद दातागंज के स्टाफ ने भी तैयारी शुरू कर दी है। विधायक की मांग पर दातागंज का ग्रेड बढ़ गया, तो दातागंज का विकास और तेज गति से हो सकेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply