एटीएस, एडीएम, एएसपी करेंगे जाँच, पीड़ितों को मिली आर्थिक सहायता

एटीएस, एडीएम, एएसपी करेंगे जाँच, पीड़ितों को मिली आर्थिक सहायता

बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित गाँव रसूलपुर बिलहरी में फैक्ट्री व पटाखे की दुकान में आग लगने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं छः लोग घायल हो गये, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया है। घटना की एडीएम (वित्त) और एएसपी (ग्रामीण) जाँच करेंगे एवं बड़े धमाके को गंभीरता से लेते हुए एटीएस भी मौका मुआयना करेगी।

पढ़ें: पटाखे की दुकान में धमाका, आठ की मौत, करवाचौथ पर उजड़ा सुहाग

पटाखे बनाने की फैक्ट्री संजू पुत्र प्रसादी निवासी दौरी नरोत्तमपुर की थी, इसके साथ पन्ना लाल पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम दौरी नरोत्तमपुर, शेर सिंह पुत्र खमानी निवासी रसूलपुर, रमेश पुत्र भीमसेन निवासी हदीपुर, गुड्डू शर्मा पुत्र सत्यपाल निवासी जसरौली, यामीन पुत्र गयब हुसैन निवासी हबीबगंज, सतीश पुत्र सूरजपाल निवासी उपरौला तथा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में गन्ना दफ्तर के पीछे के निवासी श्याम लाल पुत्र रामचन्द्र सहित कुल आठ लोगों की मृत्यु हो गई है। निकट मंडी समिति निवासी नन्हें पुत्र शिवदयाल को गंभीर हालत होने के चलते बरेली रेफर कर दिया गया है। चार लोग प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिए, वहीं एक किशोरी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

आयुक्त बरेली मंडल रणवीर प्रसाद तथा आईजी रेंज ध्रुवकांत ठाकुर ने मौका मुआयना किया और जिलाधिकरी दिनेश कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से घटना के संबंध में जानकारी ली। आईजी ने बताया कि घटना की जांच एडीएम (वित्त) और एएसपी (ग्रामीण) जाँच करेंगे एवं बड़े धमाके को गंभीरता से लेते हुए एटीएस भी मौका मुआयना कर बारूद को परखेगी। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है, जो पीड़ितों को दे दिए गये हैं।

उधर प्रदेश स्तर से घटना की निगरानी की जा रही है लेकिन, प्रशासन चुस्त नजर नहीं आ रहा है। पोस्टमार्टम हाउस पर देर रात तक डॉक्टर की टीम नहीं पहुंची, जिससे पीड़ित परेशान रहे। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर पीड़ितों को सांत्वना दी, साथ ही अफसरों से वार्ता कर डॉक्टर बुलवाए, साथ ही उन्होंने मृतक आश्रितों को 10-10 लाख व घायलों को 5-5 लाख रूपये देने की मांग सरकार से की। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पुलिस-प्रशासन की लापरवाही बताई है, वहीं सदर क्षेत्र के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने समय से पहुंच कर राहत और बचाव कार्य किया है, उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जायेगी, इस दौरान क्षेत्रीय विधायक धर्मेन्द्र कुमार शाक्य भी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply