भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स पर अनुज गुप्ता बेच रहा है ओ-जनरल के नकली एसी

भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स पर अनुज गुप्ता बेच रहा है ओ-जनरल के नकली एसी

बदायूं शहर में ब्रांडेड कंपनियों के नकली एसी बेचे जा रहे हैं। एक उपभोक्ता को कई महीनों से दुकानदार बिल नहीं दे रहा था। उपभोक्ता ने शिकायत कर दी। पुलिस जाँच करने पहुंची तो, दुकानदार ने कह दिया कि उसने एसी बेचा ही नहीं था, जबकि उपभोक्ता ने बैंक कार्ड से पेमेंट दिया था। दुकानदार एक बड़े नेता का परिचित बताया जा रहा है, जिससे फर्जीवाड़े कोइलेक्ट्रॉनिक्स दबवाने का प्रयास कर रहा है।

शहर के मोहल्ला बाला जी नगर निवासी अभिषेक उपाध्याय ने पनबढ़िया चौराहे के निकट स्थित भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स से जून 2021 में ओ- जनरल कंपनी का एसी खरीदा था। अभिषेक का कहना है कि दुकानदार अनुज गुप्ता ने कह दिया कि बिल कल मंगवा लेना, इसके बाद वह बहाने की बनाता रहा। कभी दुकान पर नहीं मिलता, कभी बिल बुक का बहाना बना देता, कभी स्वयं को बाहर बता देता। कभी कह देता कि मैं हूँ तो, बिल का क्या करोगे लेकिन, अभिषेक बिल लेने का प्रयास लगातार करते रहे।

गारंटी और वारंटी की सुविधा भी नहीं मिल रही थी, इस बीच एसी खराब हो गया तो, अभिषेक ने दुकानदार अनुज से पुनः बात की पर, वह टालता ही रहा। अनुज ने मैकेनिक भेज दिया लेकिन, दो-तीन बार सही कराने के बावजूद एसी नहीं चला तो, अभिषेक को शक हुआ। अभिषेक ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स पर जाँच करने पहुंची तो, दुकानदार अनुज ने पुलिस के सामने एसी बेचने से स्पष्ट मना कर दिया, उसने कहा कि ओ- जनरल का एसी उसने कभी बेचा ही नहीं है। अभिषेक ने बताया कि उसने 40 हजार रूपये बैंक कार्ड से और पांच हजार रूपये नकद दिए थे, इस पर अनुज ने कह दिया कि कुछ और खरीदा होगा, उसका पेमेंट दिया होगा।

अनुज ने एसी बेचने से मना कर दिया, इससे स्पष्ट है कि वह नकली एसी बेचता है, इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई हो सकती है, जिससे बचने के प्रयास कर रहा है। बताते हैं कि एक बड़े नेता से अनुज के करीबी संबंध हैं, जिससे सिफारिश करा कर पुलिस की कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रहा है, वहीं अभिषेक का कहना है कि उसे पुलिस से न्याय नहीं मिला तो, वह न्यायालय की शरण में जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply