महेश गुप्ता ने कोविद केयर फंड में दिया एक माह का वेतन व संपूर्ण निधि

महेश गुप्ता ने कोविद केयर फंड में दिया एक माह का वेतन व संपूर्ण निधि

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने एक और सराहनीय कार्य किया है। महेश चंद्र गुप्ता ने एक वर्ष की संपूर्ण निधि कोविद केयर फंड में देने का प्रस्ताव दे दिया है, उन्होंने एक माह का वेतन भी दे दिया है, साथ ही सीएमओ से पत्रकारों को सेनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराने को कहा है।

प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने सर्व प्रथम दस लाख रूपये कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को विधायक निधि से प्रस्तावित किये थे। मुख्यमंत्री ने निधि देने का आह्वान किया तो, उन्होंने 90 लाख रूपये की निधि और प्रस्तावित कर दी थी। अब महेश चंद्र गुप्ता ने एक वर्ष की संपूर्ण निधि तीन करोड़ रूपये कोविद केयर फंड में देने का प्रस्ताव दे दिया है

महेश चंद्र गुप्ता ने अपना एक माह का वेतन भी दे दिया है, साथ ही उनके दस लाख रूपये स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच गये हैं, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा है कि जान दांव पर लगा कर लॉक डाउन के दिनों में भी कड़ी मेहनत कर रहे पत्रकारों को सेनिटाइजर और मास्क उपलब्ध करा दिए जायें महेश चंद्र गुप्ता पहले मंत्री हैं, जिन्होंने एक वर्ष की निधि के साथ अपना एक माह का वेतन भी दे दिया, साथ ही जिले के पत्रकारों की चिंता करने वाले भी वे पहले जनप्रतिनिधि हैं

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply