भाजपा के झूठ को जनता के सामने उजागर करें कार्यकर्ता: धर्मेन्द्र

भाजपा के झूठ को जनता के सामने उजागर करें कार्यकर्ता: धर्मेन्द्र

बदायूं में गांधी नगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जिस दल का संगठन मजबूत होता है, उस दल के कार्यकर्ता भी मजबूत रहते हैं, इसलिए पार्टी के संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कार्य करते रहें।

मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि राजनीति का इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस पार्टी का संगठन मजबूत होता है, वही पार्टी संघर्ष के बलबूते पर सत्ता में आती है, संगठन ही सरकार की रीढ़ होता है। वर्तमान परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी का संगठन अन्य पार्टीयों की अपेक्षा बहुत अधिक शक्तिशाली है, जहां समाज का युवा वर्ग पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है, वहीं किसान, छात्र, व्यापारी, अल्पसंख्यक व दलित सहित समाज के सभी वर्ग पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी ने सभी उपचुनाव जीते हैं, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल और अधिक बड़ा है, इस सबके बावजूद सभी कार्यकर्ताओं को अभी से अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर भाजपा की जनविरोधी सरकार के झूठ को उजागर करना चाहिए, जिससे भाजपा की सच्चाई समाज के सामने आए।

बैठक में सहसवान क्षेत्र के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की साढ़े तीन साल की सरकार और पिछली अखिलेश यादव की सरकार में जितने विकास कार्य पूरे प्रदेश में हुए, उतने आजादी के इतिहास में आज तक नहीं हुए। प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे नेताओं की मंशा को अब भली-भांति समझ चुकी है और आने वाले लोकसभा चुनावों में सबक सिखाने का कार्य करेगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का संगठन स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव ने खड़ा किया है और मेरा हमेशा यह प्रयास रहेगा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिले के संगठन को और अधिक मजबूत करूं।

बैठक में युवा सपा नेता ब्रजेश यादव, हिमांशु यादव, आस मोहम्मद खां, सलीम अहमद, बलवीर सिंह, विपिन यादव, किशोरी लाल शाक्य, अशोक यादव, जमीर खान, प्रदीप गुप्ता, वीरेंद्र धींगड़ा, स्वाले चौधरी, नरोत्तम सिंह, राजू सिंह, ज्वाला प्रसाद कश्यप, वीरेंद्र जाटव, अहमद परवेज, गुलशन सक्सेना, मधु सक्सेना, इंदु सक्सेना, दिव्या सिंह, खजाना देवी, नाजमा बरकाती, मोहम्मद जावेद, दिनेश धारा, कौशल कुमार, वीपी सिंह, मो. रफीक, नीरज राठौर, अली फरशोरी, जीतेश और प्रभात अग्रवाल सहित प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया।

बैठक से पहले सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अपने आवास पर सैकड़ों लोगों से मुलाकात की एवं बैठक के बाद वे अपने के साथ बिसौली विधान सभा क्षेत्र की ओर निकल गये, जहाँ पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य के साथ बिसौली और क्षेत्र के गाँव महेरा, पुसगवां, सैदपुर, रानी गौंटिया, सिसईया, अगेई, पेंपल, बगरैन, करखेड़ी, परसिया, दबतोरी और संग्रामपुर में हजारों लोगों से मिलेंगे। सांसद ने जगह-जगह भाजपा सरकार को जनविरोधी करार देते हुए लोगों से भाजपा को लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सांसद रात्रि विश्राम बिसौली में ही करेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply