किरायेदारों ने गौतम संदेश पर लगाया पैसे लेकर खबर छापने का आरोप

किरायेदारों ने गौतम संदेश पर लगाया पैसे लेकर खबर छापने का आरोप

बदायूं जिले के कस्बा बिसौली में केशव अग्रवाल की जमीन से किरायेदार दुकानदारों द्वारा कब्जा न छोड़ने के प्रकरण में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय और किरायेदार दुकानदारों का कहना है कि गौतम संदेश ने उनका पक्ष प्रकाशित नहीं किया। दुर्गेश वार्ष्णेय ने वायरल वीडियो के बारे में बताया कि वह कोतवाली में संबंधों के चलते प्यार से डांट रहे थे, दबंगई नहीं दिखा रहे थे।

पढ़ें: दलाली न मिलने पर कुख्यात भ्रष्ट नेता ने बिसौली में फंसा दिए क्रेता-विक्रेता

उल्लेखनीय है कि बिसौली में रोडवेज बस अड्डे के निकट केशव अग्रवाल की जमीन है। जमीन पर बनी अस्थाई दुकानों में लगभग 15 लोग लंबे समय से किराये पर रहते हैं। सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों केशव अग्रवाल ने उक्त भूमि बिसौली के ही कुछ व्यक्तियों को बेच दी। हालाँकि अभी बैनामा नहीं हुआ है। बताया जाता है कि विक्रेता केशव और क्रेता पक्ष ने संबंधित जमीन पर अस्थाई दुकानों के किरायेदारों से जमीन खाली करने को कह दिया था लेकिन, किरायेदार दुकानें न खाली करने पर अड़ गये।

विरोध करने वाले 12 किरायेदार मुंसिफ मजिस्ट्रेट के न्यायालय में स्टे हेतु चले गये लेकिन, केशव अग्रवाल के अधिवक्ता पंकज शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए न्यायालय को सच्चाई से अवगत कराया तो, न्यायालय ने स्टे नहीं दिया। अब प्रकरण में 12 मार्च को सुनवाई होगी। अधिवक्ता पंकज शर्मा ने बताया कि 12 में से फजल, आकाश, माजिद अली, रामबाबू, वीधाराम, लव कुमार, अजीम, नरेंद्र और रहीश अहमद सहित 9 किरायेदार दुकानें खाली करने को तैयार हो गये हैं।

सुनील, राजेन्द्र और रज्जन नाम के किरायेदारों का अब भी यही कहना है कि वे दुकानें खाली नहीं करेंगे। केशव अग्रवाल की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे तीन किरायेदारों ने फोन पर बात करते हुए आरोप लगाया कि उनका पक्ष नहीं लिया, जिससे लग रहा है कि गौतम संदेश ने मोटी रकम ले ली है। सवाल किया कि वे केशव अग्रवाल की जमीन से कब्जा क्यों नहीं छोड़ रहे तो, इसका जवाब नहीं दे पाये, फिर कहा कि मालिक कहेगा तो, छोड़ देंगे पर, उनसे मालिक ने जमीन खाली करने को नहीं कहा है, इसलिए कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं, यह भी कहा कि वे लंबे समय से किरायेदार हैं, इसीलिए वे कब्जा नहीं छोड़ेंगे। बोले- उनका कब्जा कराने में गौतम संदेश को भी साथ देना चाहिए, इन किरायेदारों का यह भी कहना है कि कोतवाली में दुर्गेश वार्ष्णेय उनका साथ देने गये थे, वे देवता समान हैं, उनकी छवि खराब मत कीजिये।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय का वायरल वीडियो के संबंध में कहना है कि वे कोतवाली में अपनत्व के कारण प्यार से डांट रहे थे, वे दबंगई नहीं दिखा रहे थे। पूरा वीडियो नहीं है, जिससे बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है। उनका कहना है कि संबंधित जमीन से भी उनका कोई मतलब नहीं है। बोले- क्रेता-विक्रेता के बीच में वे कुछ भी कहने वाले कौन होते हैं। हालाँकि एक अन्य वीडियो में वे कब्जा जमाये बैठे किरायेदारों का साथ देने की बात करते नजर आ रहे हैं और किरायेदारों का नेतृत्वकर्ता भाजपा नगर अध्यक्ष को बता रहे हैं। दुर्गेश वार्ष्णेय का यह भी दावा है कि उन पर एक भी रुपया लेने का कोई आरोप सिद्ध कर दे तो, वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply