हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हमारे नेता हैं धर्मेन्द्र यादव

हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हमारे नेता हैं धर्मेन्द्र यादव

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव हमारे नेता थे, हैं और रहेंगे, उनके आह्वान पर ही नहीं बल्कि, उनके इशारे पर लाखों युवा कुछ भी कर सकते हैं, उनसे उनका चाहने वाला कभी नाराज नहीं होता, वे लोगों के दिलों पर राज करते हैं, इसलिए सांप्रदायिक ताकतें अफवाह फैलाना बंद करें। मुस्लिम ही नहीं, समाज का हर वर्ग धर्मेन्द्र यादव को पुनः सांसद बनाने को उतावला है।

उक्त विचार युवा नेता तहजीब बाबू ने व्यक्त किये हैं, उनका कहना है कि सांसद धर्मेन्द्र यादव हमारे नेता थे, हैं और रहेंगे, उनसे नाराजगी होने का सवाल ही नहीं उठता। वोट और सपोर्ट तो छोटी बात होती है, उनके लिए उनके समर्थक कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मेन्द्र यादव को पुनः जिताने के लिए समाज का हर वर्ग उतावला है।

पढ़ें: आजम खान का फोटो न लगाने पर मुस्लिम आहत, आशुतोष माफी मांगे

तहजीब बाबू ने कहा कि वरिष्ठ नेता आजम खान हम सबके सरपरस्त हैं, इसलिए उनका फोटो बैनर-पोस्टर पर होना चाहिए था, उनके फोटो का न होना सभी को बुरा लगा, इसलिए सम्मेलन के आयोजक पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” से सार्वनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया पर, उन्होंने 24 घंटे बाद भी माफी नहीं मांगी है, जिससे संदेश गलत जा रहा है लेकिन, इस बात को सांप्रदायिक ताकतों ने समाजवादी पार्टी और सांसद धर्मेन्द्र यादव के विरुद्ध दुष्प्रचारित कर दिया, इसलिए पुनः स्पष्ट किया जा रहा है कि हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और सांसद धर्मेन्द्र यादव हमारे नेता हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही उनकी प्रधान माँ को प्रशासन द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा था, उनकी जांच बैठा दी गई, इस सबके द्वारा उन पर भाजपा ज्वाइन करने का दबाव बनाया गया पर, वे भाजपा ज्वाइन करने और सांसद धर्मेन्द्र यादव को छोड़ने की जगह प्रधान पद से त्याग पत्र देना उचित समझेंगे। उन्होंने फिर दोहराया कि समाजवादी पार्टी और सांसद धर्मेन्द्र यादव से कोई शिकवा नहीं है पर, आजम खान हमारे सरपरस्त हैं, उनकी अनदेखी करने वाले आशुतोष मौर्य को सार्वजिनक रूप से माफी मांगने की बात वे अभी ही कह रहे हैं, उन्हें तत्काल माफी मांगना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply