विधायक आरके शर्मा के आईपीएस पुत्र और अधिवक्ता बहू का भव्य स्वागत

विधायक आरके शर्मा के आईपीएस पुत्र और अधिवक्ता बहू का भव्य स्वागत

बदायूं जिले की बिल्सी विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आरके शर्मा के आईपीएस पुत्र और अधिवक्ता बहू आये तो, उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्र का गौरव बताते हुए समारोह आयोजित कर विशिष्ट दंपत्ति को प्रतीक चिन्ह देकर उत्साह पूर्वक सम्मानित किया गया। विशिष्ट दंपत्ति ने बच्चों को सफलता के टिप्स भी दिए।

बिल्सी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक आरके शर्मा के पुत्र सचिन शर्मा मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर हैं एवं उनकी पत्नी ईशानी शर्मा उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता हैं। विशिष्ट दंपत्ति का बिल्सी के प्रसिद्ध बाबा इंटरनेशनल स्कूल में समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया। बिल्सी के पालिकाध्यक्ष व बाबा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनुज वार्ष्णेय की ओर से आयोजित भव्य समारोह में विशिष्ट दंपत्ति स्वागत से अभिभूत नजर आये। अनुज वार्ष्णेय और उनके साथी विजय वार्ष्णेय ने दोनों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गूंज संस्था की ओर से राजन मेंदीरत्ता ने भी प्रतीक चिन्ह दिया।

बाबा ग्रुप से उद्यमी एवं सर्राफ नरेंद्र बाबू वार्ष्णेय, ग्रुप की चेयरमैन कमलेश वार्ष्णेय ने सचिन शर्मा एवं ईशानी शर्मा का बुके देकर भव्य स्वागत किया। विद्यालय की एचओडी ऋतु गुप्ता द्वारा ईशानी शर्मा का स्वागत किया गया, इस अवसर पर नगर के प्रसिद्ध गीतकार नरेंद्र गरल और सुवीन माहेश्वरी ने दोनों विभूतियों का काव्यमयी स्वागत किया। कवियों ने उन्हें बिल्सी क्षेत्र का अनमोल रत्न बताया। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित किशन चंद्र शर्मा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की ओर से ईओ राकेश कुमार ने भी प्रतीक चिन्ह दिया, उनके सम्मान में विद्यालय के अध्यापक मयंक गुप्ता ने भी स्वागत गान पढ़ा। संचालन कर रही विद्यालय की छात्रा करीमा हुसैन ने आईपीएस सचिन शर्मा के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।

स्वागत से प्रफुल्लित सचिन शर्मा ने कहा पहली बार है कि उनके गृह जनपद में उनका और उनकी पत्नी का इतना भव्य स्वागत किसी विद्यालय में हो रहा है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से सीधी वार्ता करते हुए परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। सचिन शर्मा ने बताया कि वह पड़ोस के गांव भानपुर के निवासी हैं, ग्रामीण जीवन में पढ़े-लिखे और आगे बढ़े और परिस्थितियां अपने अनुकूल बनाईं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह इसी अवस्था से अंग्रेजी का अखबार पढ़ना शुरू करें, इससे उनकी नॉलेज बढ़ेगी और बड़ी परीक्षाओं में उनको आसानी हासिल होगी, बाकी ईश्वर का आशीर्वाद भी जरूरी है।

बोले- भागवत गीता, बाइविल जैसे धार्मिक ग्रंथों की तरह ही अध्ययन और मनन करके यूपीएससी का एग्जाम पास किया जा सकता है। उन्होंने मध्य प्रदेश के उमरिया में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपने नियुक्ति और जिम्मेदारियों की बारीकी की जानकारी बच्चों को दी। उन्होंने बच्चों से कहा उनका नंबर ले लें और कभी भी किसी समस्या के लिए फोन पर बात कर सकते हैं, इसमें किसी प्रकार का संकोच न करें। ईशानी शर्मा ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।

उप-जिलाधिकारी लाल बहादुर ने स्वागत समारोह की अध्यक्षता की, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, गोपाल शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, गोपाल दास स्वामी, ललितेश आढ़ती, दीपक बाबा, मनोज वार्ष्णेय, कनिष्ठ वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, जेई विनय कुमार, आदित्य माहेश्वरी, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश, रजनीश शर्मा, राजन शर्मा, वीपी सिंह, दीपक चौहान, अजीत सक्सेना, रूपा माहेश्वरी, ऋषि कांत शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, डॉ. श्रीकृष्ण गुप्ता, कृष्ण उपाध्याय और गोपी मिश्रा सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply