कुर्मी समाज के लोगों ने बैठक में पगड़ी पहना कर भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता को दिया समर्थन

कुर्मी समाज के लोगों ने बैठक में पगड़ी पहना कर भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता को दिया समर्थन

बदायूं जिले में राजनीति हर दिन करवट बदलती दिखाई दे रही है। कुर्मी समाज ने राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता की कार्य प्रणाली और व्यवहार से खुश होकर समर्थन देने का ऐलान किया, वहीं महेश चंद्र गुप्ता डोर-टू-डोर प्रचार कर लोगों से व्यक्तिगत भेंट कर रहे हैं, जिससे वे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं, उनके बेटे विश्वजीत गुप्ता भी रात-दिन कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं।

प्रीत विहार कॉलोनी में टिंकू राठौर एवं सचिन पटेल के नेतृत्व में कुर्मी समाज द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुर्मी समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता को पगड़ी पहना कर वोट एवं समर्थन देने का ऐलान किया गया, इसके बाद गाँव बावट से अनूप पटेल, भीमसेन, अरुण पटेल, अमित पटेल, अभिषेक पटेल, करण मेंदीरत्ता, टिंकू पटेल, गाँव मोगर से प्रधान धीरज पटेल, गाँव भगवतीपुर से राहुल पटेल, शशि पटेल, गाँव द्हेमी से अमित पटेल, शरद पटेल, गाँव बरातेगदर से अवनीश शर्मा, रघुवीर सिंह, गाँव मौजमपुर से करन पटेल, भारत पटेल, गाँव आमगांव से सनी पटेल, नितेश पटेल, नवनीत पटेल, गाँव लखनपुर से आर्येन्द्र पटेल, रिंकू पटेल, गाँव सिकरापुर से राहुल पटेल, मुनेंद्र पटेल, गाँव सिलहरी से मोहित पटेल, सुनील पटेल, गाँव गुरपुरी विनायक से प्रदीप पटेल, विशाल पटेल, टिंकू पटेल, गाँव भरतपुर से सर्वेश राठौर, सचिन पटेल, गाँव किसरुआ से मुकेश कुमार, गाँव कुन्हार से अमित कुमार आर्य, नरोत्तम सिंह, गाँव खेड़ा नवादा से मुजाहिद हुसैन, मो. अजहरुद्दीन, गाँव औरामई से टिंकू पटेल, शिव पटेल, गाँव गुलड़िया से अरुण पटेल, सुरेश चेयरमैन सहित तमाम लोगों को पार्टी की सम्मान पट्टिका और फूलमाला पहना कर महेश चंद्र गुप्ता ने आभार जताया, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, भाजपा जिला प्रभारी राकेश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह राठौर, अनेगपाल सिंह, सभासद शकुंतला राठौर, सुधीर श्रीवास्तव, पंडित शारदाकांत “सीकू भैया” और जुगेंद्र सिंह राठौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति धर्म और समुदाय की पार्टी नहीं है, सबका साथ, सबका विकास करने वाली पार्टी है, कुर्मी समाज का समर्थन सदैव भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करता आया है, इस बार रिकार्ड मतों से बदायूं सीट विजयी हो, ऐसी मनोकामना है। कुँवर संदीप राठौर “टिंकू भैया” ने सभी का आभार जताया। संचालन युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने किया। बैठक में सुशील कुमार मौर्य, यतेंद्र सिंह, दिलीप जोशी, अभिमन्यु, बब्बू चौहान, मधुबाला पटेल, शशिवाला पटेल, हेप्पी ठाकुर, जॉन्टी बाल्मीकि, सचिन मैंसी, गोविंद बाल्मीकि, हर्षित पटेल, अमित पटेल, विनय पटेल, अभिषेक पटेल, गौरव पटेल, योगेंद्र पटेल, वीरपाल पटेल, अनुज पटेल, रियांश पटेल, नरपाल पटेल, रोहित पटेल, सुमित पटेल, धीरज पटेल, ऋशभ पटेल, राहुल पटेल, अरजीत पटेल, विकास पटेल, रमन पटेल, शानू पटेल, सम्राट पटेल, प्रयांश पटेल, रजनीश पटेल, महिमा सिंह, कुशाग्र मौर्य, कुणाल सक्सेना, करुणेश राठौर और रमन पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

उधर महेश चंद्र गुप्ता ने सदर विधान सभा क्षेत्र के गाँव खेड़ा नवादा, कासमपुर, कुआंडांडा, लाही, फरीदपुर, इनायतगंज, वरी समसपुर, सुभानपुर, खासपुर सहित तमाम गाँवों में डोर-टू-डोर भ्रमण कर वोट मांगे, इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। सोवरन सिंह राजपूत, एनएल वर्मा, नौरंग पाल, ओमकार सिंह, विजय सिंह लोधी और नन्हेंलाल के अलावा युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने गाँव बहोरपुरा, सराय पुठी, कान्हा नगला और कैली में जन-संपर्क किया, उनके साथ अंकित मौर्य, शरद भारद्वाज, आदेश शर्मा, राहुल चौहान और वीर सिंह उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply