मसाज बाबा के नाम से कुख्यात चिन्मयानंद पर मुकदमा, धोखाधड़ी से बेच दी बेशकीमती जमीन

मसाज बाबा के नाम से कुख्यात चिन्मयानंद पर मुकदमा, धोखाधड़ी से बेच दी बेशकीमती जमीन

उत्तराखंड के उच्च न्यायालय ने हरिपुर कलां स्थित सहजयोग आश्रम की संचालिका और ब्रह्मलीन सहज प्रकाश की शिष्या साध्वी तृप्ता के प्रार्थना पत्र पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। देहरादून के रायवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मुकदमे में मसाज बाबा के नाम से कुख्यात पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को भी नामजद किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद शिष्या और छात्रा से नग्नावस्था में मसाज कराने के कारण मसाज बाबा के नाम से कुख्यात है। चिन्मयानंद उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में स्थित मुमुक्षु आश्रम और उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित परमार्थ आश्रम में रहता है, इसके और भी कई आश्रम हैं, यहाँ लड़कियों को रखने के इस पर आरोप लगते रहे हैं। शाहजहाँपुर में इसके विरुद्ध एक शिष्या ने यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जो उच्च न्यायालय- इलाहाबाद में विचाराधीन है। एक छात्रा ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसमें यह दोष मुक्त हो चुका है।

पढ़ें: पीएम-सीएम पर अपने प्रभाव का दावा करने वाले चिन्मयानंद कार्यक्रम से रहे नदारद

अब सहजयोग आश्रम की संचालिका और ब्रह्मलीन सहज प्रकाश की शिष्या साध्वी तृप्ता ने कुछ लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से करीब सात करोड़ रुपए की जमीन बेचे जाने का चिन्मयानंद पर आरोप लगाया है। चिन्मयानंद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपने प्रभाव में बताता है, जिससे पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो, साध्वी तृप्ता ने चिन्मयानंद और अन्य के विरुद्ध नैनीताल स्थित उच्च न्यायालय की शरण ली। सुनवाई के बाद नैनीताल उच्च न्यायालय ने 24 दिसम्बर 2021 को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दे दिए।

पढ़ें: ट्रस्ट का अध्यक्ष मैं ही बनूँगा, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी मेरे प्रभाव से बाहर नहीं हैं: चिन्मयानंद

साध्वी तृप्ता सरस्वती का आरोप है कि हरिद्वार में लक्सर रोड पर आश्रम से जुड़ी करीब 36 बीघा कृषि भूमि है, जिसको हरिद्वार निवासी अनुज सिंह, सागरमुनी, अंशुल श्रीकुंज और चिन्मयानंद द्वारा धोखाधड़ी से बेच दिया गया। विरोध करने पर साध्वी तृप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई। एसएसपी देहरादून को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर रायवाला थाने में स्वामी चिन्मयानंद सहित अन्य के विरुद्ध फर्जी तरीके से जमीन बेच देने और जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है, साथ ही पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी गई है।

गौतम संदेश ने किया था खुलासा

चिन्मयानंद द्वारा की गई धोखाधड़ी का खुलासा सर्व प्रथम गौतम संदेश द्वारा ही किया गया था। चिन्मयानंद ने फोन पर साध्वी तृप्ता को धमकी दी थी, इसका भी खुलासा गौतम संदेश ने ही किया था। चिन्मयानंद द्वारा दी गई धमकी का ऑडियो गौतम संदेश की बेवसाइट पर सुना जा सकता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply