चोरों की फेहरिस्त में आ गया, इससे ज्यादा अपमान क्या करेंगे: आजम

चोरों की फेहरिस्त में आ गया, इससे ज्यादा अपमान क्या करेंगे: आजम

उत्तर प्रदेश के जल निगम में हुईं 1300 भर्तियों के धांधली के प्रकरण में एसआईटी एक कदम आगे बढ़ गई है। सोमवार को निवर्तमान मंत्री व सपा नेता आजम खां लखनऊ में एसआईटी के सामने पेश हुए। एसआईटी ने आजम खां को नोटिस जारी कर तलब किया था।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में विधान सभा चुनाव से पहले जल निगम द्वारा हड़बड़ाहट वाले अंदाज में एई, जेई, आशुलिपिक और नैतिक लिपिक के 1300 पदों पर भर्तियां की गई थीं। भर्तियों में धांधली होने का आरोप लगा कर कुछ अभ्यर्थी उच्च न्यायालय की शरण में गये थे। न्यायालय ने सुनवाई के बाद जांच के आदेश दिए थे, जिस पर निगम के ही अधीक्षण अभियंता से जांच कराई गई थी, जिसकी जाँच में धाधंली की पुष्टि हुई थी, इस दौरान चुनाव हो गये, तो योगी सरकार ने जांच एसआईटी को सौंप दी थी।

एसआईटी ने नगर विकास विभाग के पूर्व सचिव एसपी सिंह और ओएसडी आफाक से लंबी पूछताछ की थी, जिसके बाद 16 जनवरी को नोटिस जारी कर आजम खां को 22 जनवरी को तलब किया था, इसी क्रम में आज शक्तिशाली मंत्री रहे आजम खां एसआईटी के समक्ष पेश हुए। सपा सरकार में आजम खां जल निगम के भी अध्यक्ष थे। माना जा रहा है कि अगले क्रम में एसआईटी आजम खां और एसपी सिंह को आमने-सामने बैठा कर पूछ-ताछ करेगी।

एसआईटी के सामने पेश होने आये आजम खां के चेहरे से हमेशा रहने वाली शातिर मुस्कान गायब थी, वे व्यथित भी दिखाई दिए, इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कुछ करे, ना करे, कम से कम चोरों की फेहरिस्त में उनका नाम तो आ गया, इससे ज्यादा अपमान क्या करेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply