वायरल हुई फर्जी सूची से सपा और भाजपा के कार्यकताओं में हलचल

वायरल हुई फर्जी सूची से सपा और भाजपा के कार्यकताओं में हलचल

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की एक फर्जी सूची वायरल हो रही है, जिसको लेकर राजनैतिक जगत में हलचल मची हुई है। सूची सोशल साइड्स पर लगातार वायरल हो रही है, जिससे पार्टी के जिम्मेदार लोग जवाब दे-देकर परेशान हो गये हैं।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की एक संक्षिप्त सूची जारी की है, इसके बाद समाजवादी पार्टी की एक और सूची वायरल होने लगी, साथ ही एक सूची भारतीय जनता पार्टी की भी वायरल हो रही है। समाजवादी पार्टी की सूची में 15 क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम है, जिनमें कन्नौज से डिंपल यादव और रामपुर से फातिमा आजम को प्रत्याशी बताया जा रहा है, इस सूची पर समाजवादी पार्टी में हलचल मची हुई है। पार्टी के जिम्मेदार लोग लगातार कह रहे हैं कि सूची फर्जी है, इसके बावजूद सूची लगातार वायरल हो रही है।

इसी तरह एक सूची भाजपा की वायरल हुई है, जिसमें 24 नाम है। बदायूं से वागीश पाठक, शाहजहाँपुर से राघव लखनपाल और पीलीभीत से अरुण जेटली के प्रत्याशी होने की घोषणा की जा रही है। संबंधित लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता सूची को जमकर वायरल करते देखे जा सकते हैं। लोग फर्जी सूची के प्रत्याशियों को बधाई तक दे रहे हैं। पार्टी के नेताओं से लोग फोन कर पूछ रहे हैं, जो सूची को फर्जी बता-बता कर परेशान हो गये हैं।

सोशल मीडिया प्रगति में बड़ी भूमिका निभा रहा है लेकिन, असामाजिक तत्व इसका गलत प्रयोग कर बड़ा नुकसान करते रहे हैं। अब धार्मिक पर्व और चुनाव शुरू होने जा रहे हैं, ऐसे में असामाजिक तत्व कुछ भी कर सकते हैं। पुलिस-प्रशासन को न सिर्फ कड़ी नजर रखनी होगी बल्कि, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई भी करनी होगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply