यूपी में 28 आईपीएस अफसरों के तबादले, 13 जिलों के कप्तान भी हटाये

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस व पीसीएस अफसरों के बाद रविवार को आईपीएस अफसरों को भी मथ दिया। 28 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं, जिनमें जौनपुर, महोबा, इटावा, फतेहगढ़, बदायूं, अम्बेडकरनगर, उन्नाव, फतेहपुर, जालौन, गाजीपुर, एटा, हापुड़ और बस्ती के कप्तान भी शामिल हैं। बदायूं के एसएसपी अशोक कुमार बरेली स्थित अभिसूचना कार्यालय भेज दिया गया हैं, वे बदायूं शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को याद किये जाते रहेंगे, वहीं उनकी जगह अशोक कुमार त्रिपाठी को तैनात किया गया है।

डॉ. संजीव गुप्ता आईजी- अयोध्या बनाए गए हैं, सुजीत पांडे जीएसओ- डीजीपी बनाये गये हैं, ओंकार सिंह डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किये गये हैं, मनोज तिवारी डीआईजी- आजमगढ़ बनाये गये हैं, माधव वर्मा एसपी- उन्नाव बनाए गए हैं, स्वामीनाथ एसपी- महोबा बनाए गए हैं, आशीष तिवारी एसपी- जौनपुर बनाये गये हैं, संतोष मिश्रा एसएसपी- इटावा बनाये गये हैं, अनिल मिश्रा एसपी- फतेहगढ़ बनाये गये हैं, अशोक त्रिपाठी इटावा से हटा कर एसएसपी- बदायूं बनाये गये हैं, वीरेंद्र मिश्रा एसपी- अम्बेडकरनगर बनाये गये हैं।

कैलाश सिंह एसपी- फतेहपुर बनाए गए हैं, स्वामी प्रसाद एसपी- जालौन बनाये गये हैं, अरविंद चतुर्वेदी एसपी- गाजीपुर बनाये गये हैं, स्वप्निल ममगैन एसएसपी- एटा बनाये गये हैं, यशवीर सिंह एसपी- हापुड़ बनाए गए हैं, पंकज कुमार एसपी- बस्ती बनाए गए हैं, विजय भूषण डीआईजी- तकनीकी सेवा बनाये गये हैं, दिनेश पाल सिंह डीआईजी- रेलवे लखनऊ बनाये गये हैं, अनुपम सिंह सेनानायक- 23वीं पीएसी बनाये गये हैं, अशोक कुमार एसएसपी- बदायूं से हटा कर एसपी इंटेलिजेंस- बरेली बनाये गये हैं, शालिनी एसपी डायल- 100 लखनऊ बनाई गई हैं।

हरीश कुमार डीआईजी पीटीएस- गोरखपुर बनाये गये हैं, राहुल राज एसपी सीबीसीआईडी- लखनऊ बनाये गये हैं, संकल्प शर्मा एसपी सुरक्षा- लखनऊ बनाये गये हैं, दिलीप कुमार डीआईजी पीटीसी- सीतापुर बनाये गये हैं, विशम्भर दयाल शुक्ला को डीआईजी एसआईटी- लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, सुशील चंद्रभान घुले एसएसपी एसआईटी- कानपुर बनाये गये हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply