आजम खान के साथ किया जा रहा सरकार का व्यवहार बेहद निंदनीय है: धर्मेन्द्र

आजम खान के साथ किया जा रहा सरकार का व्यवहार बेहद निंदनीय है: धर्मेन्द्र

सीतापुर जेल में पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खान से धर्मेन्द्र यादव ने मुलाकात की। धर्मेन्द्र यादव ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से आजम खान के साथ हो रहे व्यवहार की निंदा की और न्यायालय पर विश्वास जताया।

उल्लेखनीय है कि आजम खान ने पत्नी और बेटे के साथ 26 फरवरी को रामपुर स्थित न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था। 27 फरवरी को आजम खान को पत्नी और बेटे के साथ सीतापुर की जेल में भेज दिया गया था, जहाँ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की थी। रविवार को धर्मेन्द्र यादव विधान परिषद सदस्य अहमद हसन, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, एमएलसी आनंद सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, राजेश यादव, नफीस अहमद, मनीष रावत, राधेश्याम जायसवाल, छत्रपाल यादव और अफजल कौशल सहित तमाम लोगों के साथ सीतापुर पहुंचे और आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद जेल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी के बहुत पुराने व वरिष्ठ नेता हैं, रामपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता ने उन पर विश्वाश करके कई बार देश और प्रदेश के सदन में भेजने का कार्य किया है, ऐसे नेता के प्रति जो व्यवहार वर्तमान प्रदेश सरकार कर रही है, वो बेहद निंदनीय है, हम और हमारी पार्टी इस कृत्य की निंदा करते हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को न्यायपालिका पर पूरा विश्वाश है, जल्दी ही आजम खान के साथ न्याय होगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply