5 मार्च से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षायें

5 मार्च से शुरू होंगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षायें

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के छात्र-छात्रायें पढ़ने में तेजी से जुट जायें, क्योंकि उनकी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड ने कार्यक्रम इस तरह निर्धारित किया है कि परीक्षा के दिन राष्ट्रीय और धार्मिक पर्व न हो, इससे परीक्षा बाधित होती हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियाँ जारी की गईं। सीबीएसई के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षायें 5 मार्च से शुरू होंगी, लेकिन 10वीं कक्षा की परीक्षायें 5 मार्च से शुरू होंगी, पर 4 अप्रैल तक चलेंगी, इसी तरह 12वीं की परीक्षायें 5 मार्च से शुरू होंगी, जो 12 अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में इस वर्ष 28.24 लाख से भी अधिक छात्र-छात्रायें परीक्षायें देंगे, इस वर्ष से सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी है, क्योंकि पहले यह परीक्षा वैकल्पिक थी।

सीबीएसई ने तिथियाँ निर्धारित करने में राष्ट्रीय और धार्मिक पर्वों का विशेष ध्यान रखा है। पर्व से तिथियाँ टकराने पर परीक्षायें बाधित होती हैं। तिथि घोषित होने से छात्र-छात्राओं पर पढ़ने का दबाव बढ़ जाता है, ऐसे में सभी को छात्र-छात्राओं का सहयोग करना चाहिए। परिजन परीक्षार्थियों को समय दें, वहीं अन्य लोग भी लाउड स्पीकर बजाने से बचें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply