नजीब की बरामदगी को लेकर जोरदार प्रदर्शन, दो प्रदर्शनकारी घायल

नजीब की बरामदगी को लेकर जोरदार प्रदर्शन, दो प्रदर्शनकारी घायल

जेएनयू के गुमशुदा छात्र नजीब अहमद को लेकर एक ओर यह खबर वायरल की जा रही है कि वह आईएसआईएस से जुड़ गया है, इसको लेकर तमाम लोग सोशल साइट्स पर नजीब की बरामदगी की मांग करने वालों को कोस रहे हैं, दूसरी ओर आज नजीब की मां फातिमा नफीस ने छात्र नेताओं के साथ नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय के नजदीक जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया।

सीबीआई मुख्यालय के पास दोपहर करीब तीन बजे प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और दिल्ली पुलिस के कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की होती रही। शाम करीब छह बजे कुछ प्रदर्शनकारी मुख्य द्वार के सामने बैठ गए और अधिकारियों को बाहर जाने से रोक दिया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को हटा दिया, दो प्रदर्शनकारियों को अस्पताल भी ले जाया गया। किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन शाम तक अधिकतर प्रदर्शनकारी चले गये।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए फातिमा ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कर्मी प्रदर्शनकारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं और उन्हें बांग्लादेशी कह रहे हैं। नजीब की माँ फातिमा ने कहा कि मैं अकेली नहीं हूँ, पूरा हिन्दुस्तान समर्थन कर रहा है, सभी मजहबों के लोग और भाई-बहन मेरे साथ हैं।

यह भी बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एमएससी बायोटेक्नॉलोजी का 27 वर्षीय छात्र नजीब 15 अक्तूबर 2016 को माही-मांडवी छात्रावास से गायब हो गया था, इससे पहले नजीब का एबीवीपी के छात्रों से झगड़ा हुआ था, इस प्रकरण में अदालत सुनवाई कर रही है, जिसकी अगली तिथि 27 फरवरी है।

उधर पिछले दिनों खबर आई थी कि नजीब गूगल और यूट्यूब पर दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के संबंध में जानकारी जुटा रहा था, वह आतंकी संगठन की विचाधारा, कार्यशैली और नेटवर्क के बारे में जानना चाहता था, वह यह जानना चाहता था कि आईएसआईएस कैसे ज्वाइन किया जा सकता है, इस खबर का बाद में पुलिस द्वारा खंडन कर दिया गया था, लेकिन उसी खबर को पुनः सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

इतना ही बता दो कि मेरा नजीब कहां है और कैसा है: धर्मेन्द्र यादव

नजीब की बरामदगी को किये गये प्रदर्शन में शेहला और आबिद में तीखी नोंक-झोंक

घटना के समय छात्र नजीब आईएसआईएस आतंकी का भाषण सुन रहा था

नजीब की माँ, भाई और जेएनयू के छात्र नेताओं सहित डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा

Leave a Reply