जेल के अंदर तन्हाई में रखे जा रहे हैं सांसद आजम खान और अब्दुल्ला आजम

जेल के अंदर तन्हाई में रखे जा रहे हैं सांसद आजम खान और अब्दुल्ला आजम

बदायूं के निवर्तमान विधायक व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आजम से मिलने सीतापुर जेल पहुँचे। आबिद रजा ने जेल में जाकर सभी का हाल-चाल जाना। आबिद रजा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से आजम खान और उनके परिवार का उत्पीड़न कर रही है।

आबिद रजा ने खुलासा किया कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल के अंदर तन्हाई में डाल दिया गया है, उनसे कैदियोयों जैसा व्यवहार किया जा रहा है, जबकि आजम खान मौजूदा सांसद हैं तथा उनकी पत्नी तंजीन फातिमा मौजूदा विधायक हैं। सांसद व विधायक का प्रोटोकॉल के तहत भिन्न जेल मैनुअल होता है, उसके अनुसार आजम खान और उनके परिवार को सुविधायें नहीं दी जा रही हैं। आजम खान से किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आजम खान गरीब, मजदूर और अल्पसंख्यकों की मजबूत आवाज़ज हैं, उस आवाज को प्रदेश सरकार कमजोर करने की कोशिश कर रही है। हमें अल्लाह पर व अदालतों पर पूरा भरोसा है। आजम खान को बहुत जल्द इंसाफ मिलेगा। जेल से बाहर आकर आजम खान गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यक व सेकुलर लोगों की पहले से कई गुना मजबूत आवाज बनेंगे क्योंकि, इतिहास गवाह है, संघर्ष व राजनैतिक द्वेष भावना से जेल भेजे गए नेता की राजनैतिक शक्ति और बढ़ती है।

आबिद रजा के अलावा पूर्व विधायक जसमीन अंसारी, पूर्व सांसद कैसर जहां, विधायक अबरार अहमद, पूर्व राज्य मंत्री किदवई, इलाहाबाद के छात्र संघ नेता अजीत यादव, तालिब, बिट्टू और सरताज खान सहित तमाम लोगों ने मुलाकात की। आबिद रजा ने आजम खान के समर्थकों से व सेकुलर लोगों से अल्लाह से दुआ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा को जनता हर हाल में अलविदा कहने को तैयार है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply