सपा सांसद के आक्रोशित समर्थकों ने चौराहे पर नारेबाजी कर फूंका पुतला

सपा सांसद के आक्रोशित समर्थकों ने चौराहे पर नारेबाजी कर फूंका पुतला

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के लिए बुरी खबर है। सांसद तेजप्रताप सिंह यादव का समर्थक बताने वाले युवाओं ने टिकट कटने से नाराज होकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का पुतला भी फूंका।

समाजवादी पार्टी ने कुछ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है। वर्तमान में मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप सिंह यादव सपा सांसद हैं। शहर के संता-बसंता चौराहे पर दोपहर के समय कुछ युवा आये और तेजप्रताप सिंह यादव का टिकट काटने पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

समाजवादी पार्टी का झंडा हाथ में लिए और लाल टोपी लगाये युवाओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के विरुद्ध न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि, उनका प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। आक्रोशित युवाओं का मानना है कि तेजप्रताप सिंह यादव का टिकट प्रो. रामगोपाल यादव ने कटवाया है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी पहले से ही पारिवारिक झगड़े से जूझ रही है। तेजप्रताप सिंह यादव उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य की चाह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ खड़े थे, इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया। शिवपाल सिंह यादव से झगड़े का प्रमुख कारण प्रो. रामगोपाल यादव ही माने जाते हैं और अब एक और नया धड़ा खड़ा हो गया है, उसका कारण भी प्रो. रामगोपाल यादव ही बने हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply