प्रदेश के पांच शहरों को देश के टॉप टेन स्मार्ट सिटी में शामिल करायें: मुख्यमंत्री

प्रदेश के पांच शहरों को देश के टॉप टेन स्मार्ट सिटी में शामिल करायें: मुख्यमंत्री

लखनऊ में अपने आवास पर शनिवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के साथ स्मार्ट सिटी मिशन व अमृत मिशन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्तों का उत्साहवर्धन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि सरकार आम जनता के लिए बेहतर सुविधायें देने के लिए कृत-संकल्पित है, इसलिए कार्य योजना के अनुसार मूर्तरूप दें। उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त मंडल का प्रमुख प्रशासनिक पद है, इसे बेहतर कार्य कर यादगार बनायें। त्वरित निर्णय लेकर मंडलायुक्त मंडल की तस्वीर बदल सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मुरादाबाद और प्रयागराज के मंडलायुक्तों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही गुणवत्ता पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि पांच शहरों को स्मार्ट सिटी बनायें और देश की टॉप-टेन सूची में शामिल करायें, इसके लिए मासिक बैठक कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भी भेजें।

उन्होंने कहा गांवों के विकास के लिए सीडीओ और डीपीआरओ के साथ ठोस कार्य योजना बनायें, समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से सुझाव लें और परीक्षण के बाद सुझाव कार्य योजना में शामिल करायें। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं सोना चाहिए, इसके लिए रैन बसेरों की व्यवस्था देखते रहें। परंपरागत रिक्शों की जगह ई-रिक्शा उपलब्ध करायें और उनके रूट निर्धारित करायें।

उन्होंने ग्राम पंचायतों में धनराशि का सदुपयोग कराने के निर्देश दिए, साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायें, साथ ही प्रत्येक गाँव में खेल का मैदान बनवायें। उन्होंने कहा कि पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम, इंटर लॉकिंग के साथ पार्क की भी व्यवस्था करायें। स्वच्छता के प्रति अफसरों की जवाबदेही तय करें, साथ ही लोगों को जागरूक करायें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सही करायें, अतिक्रमण हटवा कर वेंडर जोन बनवायें, बस स्टैंड को पीपीपी मोड पर विकसित करायें, साथ ही निर्भया फंड से सीसीटीवी लगवायें।

मुख्यमंत्री ने सॉलिड वेस्ट को वेल्थ के रूप में बदलने पर जोर दिया, उन्होंने निकायों की आय बढ़ाने के निर्देश दिए। अमृत मिशन के कार्यों पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि झांसी में पेयजल पुनर्गठन कार्य योजना के अंतर्गत माताटीला डैम की क्षमता बढ़ाई जाये, साथ ही किसानों को ड्रिप इरीगेशन योजना के बारे में बतायें। उन्होंने नहरों और तालाबों की डी-सिल्टिंग करा कर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, नगर विकास के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह सहित मंडलायुक्त उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply