गबन: मुख्यमंत्री ने 10 तहसीलदार और 3 वरिष्ठ कोषाधिकारी निलंबित किये

गबन: मुख्यमंत्री ने 10 तहसीलदार और 3 वरिष्ठ कोषाधिकारी निलंबित किये

बदायूं जिला शुक्रवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निशाने पर आया तो, प्रदेश भर में छा गया। गबन व भ्रष्टाचार के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने 13 अधिकारियों को निलंबित करते हुए उनकी विभागीय जांच भी बैठा दी। मुख्यमंत्री की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

पढ़ें: 5.78 करोड़ के स्टांप घोटाले में जिला कोषागार के अफसर भी फंस सकते हैं

उल्लेखनीय है कि शासन ने पिछले दिनों 27 जिलों के 46 उप-कोषागारों को बंद करने का आदेश दिया था। आदेश के बाद उप-कोषागारों का लेखा-जोखा देखा गया, इसी दौरान तहसील दातागंज के उप-कोषागार में बड़ा घपला सामने आया था। लगभग 5.78 करोड़ का गबन सामने आने पर हड़कंप मच गया था। हालाँकि मुकदमा दर्ज हो चुका है और मुख्य आरोपी जेल भी जा चुका है, इस प्रकरण की विवेचना चल रही थी।

उक्त प्रकरण में ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बदायूं कोषागार में कार्यरत रहे तीन वरिष्ठ कोषाधिकारियों को निलंबित कर उनकी जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही घोटाले की अवधि में 10 तहसीलदार तैनात रहे थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि उप-कोषागार की दो चाबी होती हैं। एक चाबी तहसीलदार और दूसरी चाबी खजांची के पास रहती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply