तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, एक की मौत, आरएएफ तैनात

तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल, एक की मौत, आरएएफ तैनात

कासगंज में तिरंगा यात्रा को लेकर कहासुनी बवाल में बदल गई। पथराव के बाद गोलीबारी चलने से कई घायल हुए हैं, जिनमें एक युवक की मौत हो गई है एवं एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। घटना संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उपद्रवियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दे दिए हैं। संबंधित क्षेत्र को आरएएफ ने अपने कब्जे में ले लिया है।

बताते हैं कि कासगंज शहर में सुबह बाइक सवार कई दर्जन युवक तिरंगा यात्रा निकालते हुए बिलराम गेट से निकल रहे थे, इसी दौरान नारेबाजी के दौरान कहासुनी होने लगी, जो झगड़े के बाद उपद्रव में तब्दील होती चली गई। कुछ ही देर में हालात बेकाबू होते चले गये। उपद्रवी जमकर तांडव करने लगे, जिससे बडडू नगर, नबाब मोहल्ला और नाथूराम मोहल्ले में भी हालात खराब हो गये। मथुरा- बरेली हाइवे के किनारे के मोहल्लों में जमकर पथराव होने लगा और फिर फायरिंग भी होने लगी। तहसील रोड पर फायरिंग में तीन लोग घायल हो गये।

गोली लगने से घायल हुए चंदन को अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्काल पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही शुरू कर दी। घायल नौशाद को अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है एवं अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उक्त उपद्रव को लेकर लोग बेहद आक्रोशित हैं। डीएम और एसपी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

उपद्रव की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अफसरों को निर्देश दे दिए कि उपद्रवियों से किसी भी तरह निपटें और शांति बहाल करें। बताते हैं कि आरएएफ बड़ी संख्या में पहुंच गया है, जिसनें संबंधित क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply