पहलवान विनेश फोगाट ने यूकी इरी को 75 सेकेंड में किया धराशाई

पहलवान विनेश फोगाट ने यूकी इरी को 75 सेकेंड में किया धराशाई

भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें अवसर मिलने भर की देर है। जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में पहलवान विनेश फोगाट ने मात्र 75 सेकेंड में भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया। विनेश ने महिलाओं की फ्री-स्टाइल 50 किग्रा वर्ग के मुकाबले में जापान की पहलवान यूकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से परास्त कर दिया।

एशियन गेम्स में दूसरे दिन 50 किग्रा फ्री-स्टाइल में भारत की ओर से विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने उज्बेकिस्तान की यक्षीमुरातोवा दौलतेबिक को 10-0 से शिकस्त दी थी। भारतीय पहलवान विनेश ने मात्र 75 सेकंड में टेक्निकल सुपिरियोरिटी के आधार पर अपनी बाउट जीत ली।

इंडोनेशिया में चल रहे एशियाई खेलों का भारत ने यह दूसरा गोल्ड मेडल जीता है, इसके पहले कुश्ती में ही पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में रविवार को देश को पहला गोल्ड दिलाया था, बजरंग पुनिया के बाद अब विनेश फोगाट देश में छाई हुई है, इसके अलावा दूसरे दिन भारत को शूटिंग में भी सिल्वर मेडल मिला, दिल्ली के शूटर दीपक कुमार ने 10 मीटर राइफल इवेंट में कीर्तिमान बनाया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply