पासवर्ड न देने पर अभिजीत ने मॉडल दिव्या को मार दी गोली, शव ठिकाने लगाया

पासवर्ड न देने पर अभिजीत ने मॉडल दिव्या को मार दी गोली, शव ठिकाने लगाया

नई दिल्ली, गौतम संदेश ब्यूरो

गुरुग्राम के सिटी होटल में गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या कर शव को बीएमडब्ल्यूए गाड़ी में डालकर ले जाने की सनसनीखेज वारदात की परतें खुलने लगी हैं। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में शव को घसीटने की वारदात कैद हो गई। पुलिस ने दिव्या की बहन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर होटल मालिक सहित तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस शव को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

अभिजीत के साथ थी दिव्या

दिव्या अपने मित्र सिटी पॉइंट बस स्टैंड संचालक अभिजीत के साथ न्यू ईयर मना रही ही। 2 जनवरी की रात में दिव्या का मोबाइल बंद हो गया, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। चिंता होने पर परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को होटल के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिल गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2 जनवरी की सुबह सवा चार बजे होटल संचालक अभिजीत, युवती एवं एक अन्य व्यक्ति होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे और फिर कमरा नंबर- 111 में चले गये थे। सीसीटीवी से पता चला कि अभिजीत व एक अन्य व्यक्ति कमरे में से कंबल में कुछ लपेटकर ले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कंबल में दिव्या का शव था, जिसे ठिकाने लगाने के लिए आरोपी बीएमडब्ल्यू गाड़ी में कहीं ले गये।

अश्लील फोटो दिखाकर पैसे मांगती थी दिव्या: अभिजीत 

आरोपी अभिजीत ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि होटल सिटी प्वाइंट उसी का है, जिसे आरोपी ने लीज पर दे रखा है। दिव्या पाहुजा के पास उसके कुछ अश्लील फोटो थे, जिनके द्वारा दिव्या पाहुजा उसे ब्लैकमेल करती थी। अभिजीत सिंह से खर्चे के लिये रुपये लेती रहती थी लेकिन, अब बड़ी रकम मांग रही थी। दो जनवरी को होटल सिटी प्वाइंट में आरोपी अभिजीत सिंह और दिव्या पाहुजा पहुंचे तो, उसके फोन से अश्लील फोटो डिलीट करने के लिये फोन का पासवर्ड माँगा। दिव्या ने पासवर्ड नहीं दिया तो, गुस्से में उसने दिव्या को गोली मार दी। आरोपी के बयान को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

मुख्य गवाह थी दिव्या

शहर के बलदेव नगर की रहने वाली पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के गांव गाडौली की निवासी थी। मॉडल दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह थी। संदीप 2016 में मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। दिव्या सात साल जेल में रहने के बाद जुलाई 2023 में मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर आई थी।

गुरुग्राम पुलिस ने मुंबई में किया था एनकाउंटर

गुरुग्राम पुलिस ने 2016 में मुंबई में संदीप गाडौली का एनकाउंटर किया था। हालांकि एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए संदीप गाडौली की मां ने हत्या का केस दर्ज कराया था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply