अपराधी को लाभ नहीं लेने दूंगा: राम नाइक

अपराधी को लाभ नहीं लेने दूंगा: राम नाइक
राज्यपाल राम नाइक
राज्यपाल राम नाइक

शाहजहाँपुर स्थित कथित आश्रम में चल रहे महोत्सव में राज्यपाल का जाना धोखे से निश्चित हो गया, इस पर राज्यपाल राम नाइक का कहना है कि वे कॉलेज के कार्यक्रम में कुलाधिपति की हैसियत से जा रहे हैं, उनका किसी अपराधी से कोई संबंध नहीं है, साथ ही वे इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि उनके वहां जाने से अपराधी कोई लाभ न ले पाये।

उल्लेखनीय है कि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री व कथित संत चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा शाहजहाँपुर की कोतवाली में दर्ज है। चिन्मयानंद मुमुक्षु आश्रम का अधिष्ठाता भी है। कथित आश्रम के अधीन कई शैक्षिक संस्थायें हैं, जिनमें लाखों रूपये के घोटाले हैं, अवैध नियुक्तियां हैं, इस सबके साथ अपने दुश्चरित्र से लोगों का ध्यान हटाने के लिए शातिर चिन्मयानंद वर्ष में एक बार महोत्सव का आयोजन करता है। महोत्सव के नाम पर भी मोटा चंदा वसूल करता रहा है और भव्य आयोजन में बड़े लोगों को आमंत्रित कर अपना कद बढ़ाने का प्रयास करता रहा है। इस बार भी कथित संत चिन्मयानंद ने तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया, लेकिन अधिकाँश नेताओं ने उसका निमंत्रण ठुकरा दिया, लेकिन राज्यपाल ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया।

कथित संत चिन्मयानंद के दुष्कर्मों के संबंध में राज्यपाल राम नाइक को अवगत कराया गया, तो उन्होंने कहा कि शाहजहाँपुर के डीएम ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं बताया था, जिससे निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया। बोले- अब कार्यक्रम निरस्त करना संभव नहीं है, लेकिन वे कुलाधिपति की हैसियत से कॉलेज के कार्यक्रम में सम्मलित होंगे और इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि किसी अपराधी को कोई लाभ न हो। अब देखने की खास बात यह रहेगी कि राज्यपाल राम नाइक यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद के साथ मंच साझा करेंगे या नहीं।

डीएम की गलत रिपोर्ट पर राज्यपाल ने स्वीकार किया निमंत्रण

चिन्मयानंद के समारोह में अतिथियों से न आने की अपील

Leave a Reply