नेता जी और अखिलेश यादव से अब्दुल्ला आजम के साथ मिले आबिद रजा

नेता जी और अखिलेश यादव से अब्दुल्ला आजम के साथ मिले आबिद रजा

बदायूं जिले के ताकतवर नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा राजनीति में कुछ करें, न करें पर, वे चर्चाओं में बने रहते हैं। आबिद रजा और सपा विधायक अब्दुला आजम की नेता जी और अखिलेश यादव से मुलाकतें हुई हैं। मुलाकातों का उद्देश्य और परिणाम तो सामने नहीं आये हैं लेकिन, कयास लगाये जा रहे हैं कि इन मुलाकातों के पीछे जरुर कोई बड़ा उद्देश्य ही रहा होगा।

सूत्रों का कहना है कि आबिद रजा दिल्ली में थे, वहां से अचानक लखनऊ की ओर दौड़ गये और फिर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी (मुलायम सिंह यादव) और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के साथ मिले। नेता जी और अखिलेश यादव साथ मुलाकातों के समय क्या बातें हुईं, यह तो ज्ञात नहीं हो पाया है लेकिन, कयास लगाये जा रहे हैं कि इन मुलाकातों का जरुर कोई बड़ा उद्देश्य रहा होगा, जिसके परिणाम भी अहम आ सकते हैं।

उक्त मुलाकातों के संबंध में आबिद रजा से बात हुई तो, उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। यहाँ ध्यान देने की विशेष बात यह है कि आबिद रजा हाल-फिलहाल कॉंग्रेस में हैं, इसके बावजूद वे अखिलेश यादव से कई अहम मुलाकातें कर चुके हैं, जिनको लेकर चर्चायें होती रही हैं। अब्दुल्ला आजम के साथ हुई मुलाकात को विशेष माना जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply