बुधवार को हुए बवाल में मुकदमा, पूर्व विधायक और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नामजद

बुधवार को हुए बवाल में मुकदमा, पूर्व विधायक और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नामजद
सपा प्रत्याशी के बिस्तर को तहस-नहस करते भाजपाई।

बदायूं के इस्लामियां इंटर कॉलेज पर बुधवार को हुए बवाल में भाजपा और सपा समर्थकों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है, वहीं गाँव कालूपुर में हुए बवाल में सपा के एजेंट की ओर से पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गेंदन लाल मौर्य के साथ नौ लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि बदायूं के इस्लामियां इंटर कॉलेज के बूथ पर बुधवार को फर्जी वोट डालने को लेकर पथराव हो गया था एवं आक्रोशित भाजपाईयों ने सपा प्रत्याशी के बिस्तर को तहस-नहस कर दिया था, वहां खड़ी एक बाइक को भी तोड़ दिया था, इस प्रकरण में भाजपा प्रत्याशी के एजेंट मुकेश की ओर से सदर कोतवाली में तीन लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के विरुद्ध फर्जी मतदान करने का प्रयास करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है, इसके बाद सपा प्रत्याशी के एजेंट रानू खां की ओर से सात लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें मतदान सहायता केंद्र पर तोड़-फोड़ करने के साथ कई अन्य आरोप हैं।

बिसौली विधान सभा क्षेत्र के गाँव कालूपुर में भाजपा प्रत्याशी कुशाग्र सागर के पिता पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर को सपाईयों ने बुधवार को बंधक बना लिया था, उन पर जानलेवा हमला किया गया एवं उनकी गाड़ी भी क्षति ग्रस्त कर दी गई थी। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें वहां से मुक्त कराया था, इस प्रकरण में सपा प्रत्याशी के एजेंट ओमपाल यादव ने योगेन्द्र सागर, गेंदन लाल मौर्य, सुमित पाठक, दीपक पाठक, शशि प्रकाश पाल, सन्नू पाल, नितिन महाजन, शिवम ठाकुर, जातिन मिश्रा, मनोज टाटा, ओम किशन, ब्रज पाल शाक्य, अनुराग गुप्ता और विपनेश शर्मा के साथ कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया गया एवं मारपीट की गई।

पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर की क्षति ग्रस्त गाड़ी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

मतदान केन्द्रों के बाहर बवाल, पूर्व विधायक को बनाया बंधक, गाड़ी तोड़ी

Leave a Reply