संजय सिंह के आह्वान पर आम आदमी पार्टी ने जारी किये यौन उत्पीड़न के आरोपियों के पोस्टर

संजय सिंह के आह्वान पर आम आदमी पार्टी ने जारी किये यौन उत्पीड़न के आरोपियों के पोस्टर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आपराधिक वारदातों और अपराधियों को लेकर बेहद गंभीर नजर आते हैं, उन्होंने यौन उत्पीड़न की वारदातों को भी बेहद गंभीरता से लिया है तभी, उन्होंने तीन दिन पहले यौन उत्पीड़न के आरोपियों के फोटो चौराहों पर लगाने का ऐलान कर दिया। यौन उत्पीड़न के आरोपियों के चौराहों पर फोटो लगाने के निर्णय से आम जनता खुश भी नजर आई, क्योंकि यौन उत्पीड़न को लेकर संपूर्ण समाज सदैव आक्रोशित रहता है।

पढ़ें: कानून से बड़ा समाज का अपराधी है कथित संत चिन्मयानंद, समाज ही दे सजा

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश को लेकर शाहजहाँपुर में मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया और यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा नेताओं के ही पोस्टर जारी कर दिए। शहीद स्तंभ पर जमा हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पूर्व गृह राज्यमंत्री और मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता चिन्मयानंद, कुलदीप सेंगर, साक्षी महाराज, रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी, श्याम प्रकाश द्विवेदी और नरेंद्र उपाध्याय के पोस्टर जारी किये। आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर शाहजहाँपुर में पोस्टर जारी किये गये हैं, इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि जब तक आरोपी न्यायालय से सिद्ध न हो जाये तब तक चौराहों पर फोटो लगाने का आदेश गलत है, इस आदेश को वापस लिया जाये।

आम आदमी पार्टी द्वारा पोस्टर जारी करने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। आम जनता भी कह रही है कि आम आदमी पार्टी ने यह सही किया। बता दें कि चिन्मयानंद और कुलदीप सेंगर को लेकर भाजपा सरकार की देश भर में जमकर फजीहत हो चुकी है। न्यायालय के हस्तक्षेप के वाद कार्रवाई हुई थी, क्योंकि इन आरोपियों के विरुद्ध सरकार खुल कर साथ खड़ी नजर आई थी।

चिन्मयानंद के नग्न अवस्था में मालिश कराते हुए वीडियो वायरल हुए थे, इसके बावजूद सरकार ने कार्रवाई नहीं की थी। उच्चतम न्यायलय के आदेश पर एसआईटी गठित की थी, उच्च न्यायालय ने जाँच की निगरानी की थी, इसलिए चिन्मयानंद जेल चला गया। यौन उत्पीड़न के दूसरे प्रकरण में सरकार ने चिन्मयानंद का मुकदमा वापस लेने का आदेश दे दिया था, इस पर भी भाजपा सरकार की जमकर फजीहत हुई थी, इस सबके बावजूद चिन्मयानंद की हनक और सनक कम नहीं हुई है, वह स्थानीय अधिकारियों पर रौब झाड़ता नजर आता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply