एसडीएम बन कर अवैध वसूली करता था योगेन्द्र तौमर का गनर, जेल गया

एसडीएम बन कर अवैध वसूली करता था योगेन्द्र तौमर का गनर, जेल गया

संभल जिले के थाना धनारी की पुलिस ने फरार चल रहे कांग्रेस नेता व कुख्यात भू-माफिया योगेन्द्र तौमर के गनर व रिश्तेदार सहित दो शातिर लोगों को जेल भेज दिया। शातिर युवक एसडीएम बन कर क्षेत्र में अवैध वसूली कर रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया था और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिए थे।

पढ़ें: कांग्रेस नेता भू-माफिया योगेन्द्र तौमर ने जानुद्दीन को दिनदहाड़े मरवा दिया

पढ़ें: मुख्य हत्यारोपी योगेन्द्र तौमर को बचा रही है पुलिस, एसपी से मिला पीड़ित भाई

पढ़ें: हत्यारोपी कांग्रेस नेता ने पुलिस को दिए दस लाख रूपये, पुलिस कर रही पक्षपात

उल्लेखनीय है कि संभल जिले में स्थित थाना क्षेत्र के गाँव खलीलपुर के निकट महाबा नदी से बालू लेकर आ रहे लोगों से मंगलवार को बुलेरो सवार कई युवक स्वयं को एसडीएम बताते हुए अवैध वसूली कर रहे थे। ग्रामीणों ने शातिर युवकों को पहचान लिया और सभी को दौड़ा लिया। ग्रामीणों के छापा मारते शातिर भाग गये लेकिन, ग्रामीणों ने पीछा नहीं छोड़ा और गाँव भागनगर में जाकर शातिरों को घेर लिया। एकजुट हुए ग्रामीणों ने पाठकपुर निवासी जीतू राघव और सुमित यादव दबोच लिए। दोनों की भीड़ ने बेरहमी से मार लगाई, उसके बाद दोनों शातिर गाड़ी सहित पुलिस के हवाले कर दिए। पुलिस ने दोनों बुधवार को जेल भेज दिए।

पढ़ें: हत्या की वारदात के मुख्य साजिशकर्ता कांग्रेस नेता को बचा रही है पुलिस

पढ़ें: प्रगाढ़ संबंध होने के कारण हत्यारोपी कांग्रेस नेता को नहीं पकड़ रही पुलिस

पढ़ें: मृतक के भाई से अभद्रता करने वाला एसएसआई निलंबित, योगेन्द्र तौमर फरार

यह भी बता दें कि जीतू राघव कांग्रेस नेता व कुख्यात भू-माफिया योगेन्द्र तौमर का रिश्तेदार है एवं उसका निजी गनर भी है। योगेन्द्र तौमर की थाना धनारी और गुन्नौर कोतवाली में दलाली के चलते तूती बोलती है। शातिर जीतू और सुमित ग्रामीणों ने न पकड़े होते तो, पुलिस इनके विरुद्ध शायद कार्रवाई नहीं करती। योगेन्द्र क्षेत्र के स्वजातीय युवाओं को ग्लैमर में फंसा कर अवैध धंधों में उतार देता है। अपराधों में लिप्त होते ही पुलिस पीछे पड़ जाती है तो, उन्हें पुलिस से बचाने के नाम पर गुलाम बना लेता है और फिर फ्री में ही अपना गार्ड बना लेता है, ऐसे तमाम युवाओं का योगेन्द्र जीवन बर्बाद कर चुका है।

पढ़ें: तेजतर्रार एसपी के निशाने पर आया हेड मुंशी, अब नहीं बच पायेगा योगेन्द्र

पढ़ें: एडीजी ने दिए कांग्रेस नेता योगेन्द्र तौमर के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश

पढ़ें: सह-आरोपियों को पुलिस को सौंप कर स्वयं बचने का प्रयास कर रहा है योगेन्द्र

योगेन्द्र तौमर गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव मिठनपुर का निवासी है और अलीगढ़ का कुख्यात भू-माफिया है। सफेदपोश दर्शाने के लिए कांग्रेस का नेता भी बना बैठा है, इस पर आरोप है कि रंजिश के चलते 19 मई को दिनदहाड़े खेत पर भाजपा समर्थक जानुद्दीन पर योगेन्द्र ने जानलेवा हमला करा दिया था। जानुद्दीन को बेरहमी से पीटने के साथ ही हमलावरों द्वारा रूपये भी लूट लिए गये थे। गंभीर रूप से घायल जानुद्दीन को लेकर परिजन गुन्नौर स्थित कोतवाली पहुंचे थे, जहाँ जानुद्दीन ने घटना के बारे में स्वयं बताया था। मुकदमा में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में योगेन्द्र का नाम है लेकिन, पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है, साथ ही पुलिस उसे बचाने का भी प्रयास कर रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply