यूथ डांस विला की कार्यशाला में बच्चों ने सीखा भारतीय नृत्य, झूम उठे बच्चे

यूथ डांस विला की कार्यशाला में बच्चों ने सीखा भारतीय नृत्य, झूम उठे बच्चे

बदायूं में रविवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें यूथ डांस विला के द्वारा बच्चों में भारतीय नृत्य प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया। बच्चों के नृत्य देख कर लोग रोमांचित हो उठे, साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।

पथिक चौक पर कोरियोग्राफर रॉनी जॉन और अंकित यादव के निर्देशन में आयोजित की गई निःशुल्क कार्यशाला में यूथ डांस विला के कोरियाग्राफर ने बच्चों को भारतीय नृत्य के बारे में समझाया। बताया गया कि कार्यशाला में बच्चों को भारतीय संस्कृति से जुड़े लोक नृत्य फिल्म के माध्यम से प्रत्येक रविवार को दिखाये जायेंगे, साथ ही प्रतिभा निखारने को प्रत्येक रविवार को निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता एवं अमित कुमार के द्वारा प्रोत्साहित करने हेतु प्रतीक चिन्ह एवं मेडल पहना कर बच्चों को सम्मानित किया गया, इस मौके पर बच्चों को पुरस्कृत हुये ध्रुव देव गुप्ता ने कहा बदायूं बच्चों में बहुत टैलेंट है लेकिन, इनको सही प्रशिक्षण की कमी है, कुछ लोगों के द्वारा इन बच्चों को सिर्फ मंचो पर स्थान तो दिया जाता है लेकिन, सिर्फ मनोरंज हेतु, जिससे बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते। बच्चों को आर्थिक मदद या सही, प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं हो पाता है, इस कारण नृत्य-गायन के क्षेत्र में बच्चे पिछड़ रहे हैं।

कार्यशाला में रॉनी जॉन, अंकित यादव, अमित कुमार, शिवम कश्यप, रीति सिंह, सैजल सैनी, नितिन सक्सेना, नंदनी गुप्ता, अंशू कश्यप, स्लोक कुमार, रितिक कुमार, अमन सक्सेना, कृष्णा साहू, सिद्धान्त गुप्ता, आयुष कश्यप, केडी कुमार, गुलशन सहित तमाम युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply