कुख्यात यदु सुगर मिल को लाभ पहुँचाने वाले भ्रष्ट जिला गन्ना अधिकारी का पुतला फूँका

कुख्यात यदु सुगर मिल को लाभ पहुँचाने वाले भ्रष्ट जिला गन्ना अधिकारी का पुतला फूँका

बदायूं जिले की कुख्यात यदु सुगर मिल के विरुद्ध गन्ना किसानों का भुगतान न देने को लेकर मुकदमा दर्ज हो चुका है। पिछले दिनों मंडलायुक्त ने मिल को सील करने का भी आदेश दिया था, इसके बावजूद जिला गन्ना अधिकारी ने मिल के सेंटर बना दिये। आक्रोशित किसानों ने सोमवार को जमकर विरोध जताया और जिला गन्ना अधिकारी का पुतला भी फूँका।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने दातागंज रोड पर जिला गन्ना अधिकारी का पुतला फूंका, इसके उपरांत जिला उपाध्यक्ष अंकित राठौर ने कहा जब भी हमारी यूनियन धरना-प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देती है तो, हर बार जिला गन्ना अधिकारी सिर्फ आश्वासन देने का ही काम करता है, अब हमें आश्वासन नहीं चाहिए, हमें हमारा हक चाहिए, एक वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला गन्ना अधिकारी किसानों का भुगतान क्यों नहीं करा पा रहा है, इसका क्या कारण है?, 27 जुलाई को यदु शुगर मिल के मालिक पर एफआईआर होने के बाद भी प्रशासन मौन है, एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसानों को दुखी और नाराज नहीं देखना चाहते लेकिन, उनके भी सपनों को रोकने का काम अधिकारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला गन्ना अधिकारी रुपए लेकर काम करता रहा है, क्योंकि यदु शुगर मिल ने किसानों का पैसा नहीं दिया है, फिर भी मिल के पिछली बार से भी ज्यादा गन्ना सेंटर बना दिए गये हैं। जब किसानों ने यदु शुगर मिल के लिए प्रस्ताव ही नहीं दिए तो, उसके सेंटर कैसे बना दिए? क्या जिला गन्ना अधिकारी ने मोटी रकम ली है? अंकित राठौर ने कहा कि अगर, जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो, किसान सड़कों पर जाम लगाने को मजबूर हो जायेंगे।

जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा हम दो दिन का समय देते हैं। अगर, दो दिन में सुधार नहीं हुआ, हमारा भुगतान नहीं हुआ तो, चक्का जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि मिल का निर्धारित कोटा होता है, उसके हिसाब से चीनी बेची जाती है, क्या एक वर्ष में बिल्कुल चीनी नहीं बिकी, फिर रूपये का क्या किया?, इस सबमें जिला गन्ना अधिकारी लिप्त है, जो मोटी रकम लेकर चीनी बिकवाने का काम करता है और किसानों को सिर्फ आश्वासन देता है।

इस मौके पर केंद्र सिंह पटेल, देवेंद्र सिंह, ब्रह्म प्रकाश, अतुल कुमार, विक्रम सिंह, सुरजीत कुमार, ललित कुमार, दिनेश सिंह, वीर बहादुर लाल, वीरेंद्र प्रताप, आलोक पटेल, हरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह पटेल, दुष्यंत सिंह, संजीव कुमार, कन्हैया लाल, अमित शर्मा, दिनेश, रामवीर, सूरज और रोहित सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply