छोटे-बड़े सरकार के उर्स पर बेहतरीन व्यवस्था कराने को डीएम सम्मानित

छोटे-बड़े सरकार के उर्स पर बेहतरीन व्यवस्था कराने को डीएम सम्मानित

बदायूं में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत शाह विलायत “छोटे सरकार” और हजरत सुलतान आरफीन “बड़े सरकार” के उर्स के अवसर पर दुनिया भर से अकीकतमंद अपनी मुरादें, मन्नतें लेकर आये। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में जायरीनों का आना-जाना हुआ, इस दौरान जिला प्रशासन की भूमिका शानदार रही, जिसके लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

पढ़ें: न बैठने की व्यवस्था, न पानी की व्यवस्था, हाईवे किनारे पड़े हैं जायरीन

सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को दरगाह छोटे-बड़े सरकार की मैनेजमेंट कमेटी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमेटी के अध्यक्ष पीरजादा सै. मु. हसन, अशरफ अली, जावेद अली, कमरुल जफर, मंजर अली, बदर अली, भूरे पीरजी एवं फरीद अली ने डीएम को सम्मानित करते हुए कहा कि दरगाह पर हाजिरी के लिए स्थानीय जायरीनों के अलावा दूर-दराज से हजारों की तदाद में जायरीन आते हैं, उनके ठहरने व अन्य सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाता है। इस बीच किसी जायरीन को कोई परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए उर्स से पहले डीएम एवं उच्च अधिकारियों द्वारा बार-बार भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल, अग्निशमन, एम्बूलेंस, साफ-सफाई, बिजली, पानी एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के अलावा जायरीनों के खाना बनाने हेतु मिट्टी के तेल की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, इन व्यवस्थाओं को लेकर दरगाह पर आने वाले जायरीनों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की, इसका श्रेय सीधा जिला प्रशासन को जाता है।

डीएम ने कमेटी के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि आगे भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से जारी रहेंगी, ताकि बदायूं से लौटते वक्त जायरीन के मन में व्यवस्थाओं को लेकर एक सुखद अनुभव रहे और इसी तरह लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां आते रहें। इसके अलावा दरगाह कमेटी ने एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी एवं एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया, इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक भी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply