विधायक द्वारा लाई गई मशीन की हो रही प्रशंसा, डीएम ने देखे क्रय केंद्र

विधायक द्वारा लाई गई मशीन की हो रही प्रशंसा, डीएम ने देखे क्रय केंद्र

बदायूं जिले में गेहूँ क्रय केन्द्र 15 अप्रैल से प्रारम्भ हो जायेंगे। कोरोना माहमारी को देखते हुए विशेष सर्तकता बरती जायेगी, सभी उचित दूरी पर रहेंगे एवं मास्क व अन्य किसी कपड़े से मुंह ढका हुआ रहेगा। हाथों को साफ करने के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी।

कृषकों की सुविधा हेतु नमी मापक यंत्र, छलना, कांटा, पेयजल एवं छाँव की व्यवस्था भी रहेगी। गेहूँ क्रय केन्द्र का समय प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक रहेगा। गेहूँ की उतराई, छनाई एवं सफाई हेतु कृषक को 20 रुपया प्रति कुन्तल देय होगा। गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। इन्ही सभी तैयारियों को लेकर डीएम कुमार प्रशांत ने दातागंज के ग्राम मनिकापुर कौर के क्रय केन्द्र का निरीक्षण भी किया।

सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने लाॅक डाउन का निरीक्षण किया। उन्होंने जनता का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बदायूं की जनता कोरोना महामारी के प्रति बहुत ही जागरुक है, यहां लाॅक डाउन का पूर्णतयः पालन किया जा रहा है। लाॅक डाउन का पालन न करने वालों को मौके पर हिरासत में लेकर उनके प्रति कठोर कार्यवाही की जा रही है, सभी का दायित्व है कि इस माहमारी के चलते खुद भी सतर्क रहे और दूसरों को भी सतर्क करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए नियमों का पूर्णतयः पालन करें, इससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को सुरक्षित रहने के बारे में बता सकेंगे।

डीएम कुमार प्रशांत ने दातागंज के संतोष मैमोरियल इंटर काॅलेज गनगोला में अस्थाई स्क्रीनिंग कक्ष एवं किचन का निरीक्षण भी किया। डीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। डीएम ने दातागंज क्षेत्र के भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” के साथ बेहटा में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सेनिटाइजिंग मशीन द्वारा छिड़काव का भी निरीक्षण किया, यहां उन्होंने सभी से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं लाॅक डाउन का पूर्णतयः पालन करने की अपील की।

विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” निजी धनराशि से दो ऐसी मशीनें लाये हैं, जो आसानी से सेनिटाइज कर सकती हैं। मशीनें लगातार गांवों में जाकर सेनिटाइज कर रही हैं, उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है, जनता के स्वास्थ्य के लिए वे हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply