महेश गुप्ता ने हस्तशिल्पियों को बांटी किट, हरीश ने जारी किया संदेश

महेश गुप्ता ने हस्तशिल्पियों को बांटी किट, हरीश ने जारी किया संदेश

बदायूं जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों एवं पारंपरिक कारीगरों के विकास के लिए शासन ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शुरू की है। योजना के तहत बढ़ई, नाई, लोहार, हलवाई, राज मिस्त्री एवं ज़री वर्क के हस्तशिल्पियों के साथ 180 लाभार्थियों को 25-25 तथा दर्जी की पांच निःशुल्क टूल किट वितरित की गईं।

शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में निःशुल्क टूल किट एवं प्रमाण पत्र का वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए कुल 200 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था, जिसमें 20 लाभार्थी मुख्यमंत्री के हाथों से टूल किट प्राप्त कर चुके हैं। लाभार्थियों को एक सप्ताह का कार्य करने का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार सभी हुनरमंदों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। बिना बिचौलिए के लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे धनराशि भी भेजी जा रही है। भारत एवं राज्य सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के आधार पर विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से लाभार्थी मेहनत करके अपने पैरों पर खड़े होकर बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे। सरकार सभी वर्गों के लोगों का सामान रूप से विकास कर रही है।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हुनरमंदों को बैंक से ऋण भी दिलाया जाएगा, जिससे वह अपना रोजगार कर आजीविका के साधनों को सुदृढ़ कर सकें। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार कई अवसर प्रदान कर रही है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग धर्मेन्द्र भास्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उधर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने भाजपा के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने पर धन्यवाद दिया है, साथ ही आने वाले कार्यक्रमों और चुनाव में उत्साह पूर्वक जुटने का आह्वान किया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply