आंगनवाड़ी केंद्र का तेजी से निर्माण करें, गुणवत्ता का भी ध्यान रखें

आंगनवाड़ी केंद्र का तेजी से निर्माण करें, गुणवत्ता का भी ध्यान रखें

बदायूं की मुख्य विकास अधिकारी आईएएस निशा अनंत बेहद सक्रिय नजर आ रही हैं। न सिर्फ कार्यालय में बल्कि, क्षेत्र में भी भ्रमण करती नजर आ रही हैं। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का हवन-पूजन कर शिलान्यास किया।

पढ़ें: आईएएस निशा अनंत की सक्रियता से फूटने लगी है उजियारे की किरन

विकासखंड उझानी क्षेत्र के ग्राम घोंचा में लगभग आठ लाख रुपए से आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण होगा। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ने गाँव घोंचा पहुंच कर हवन-पूजन किया और ईंट रख कर आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया। सीडीओ ने कहा कि केंद्र का निर्माण होने से गाँव के शिशुओं और माताओं को बड़ा लाभ मिलेगा। सीडीओ ने कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराएं और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी नहीं होनी चाहिए, इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रभात कुमार दास, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित अन्य तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply