राम मंदिर भाजपा का मुद्दा नहीं है, मंदिर था, है और रहेगा: धर्मपाल

बदायूं में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा सांठ-गाँठ की राजनीति नहीं करती है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के चलते गरीब आदमी का सम्मान बढ़ा है, योगी जी प्रधानमंत्री के सपने के अनुरूप उत्तर प्रदेश को बना रहे हैं, नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे, यूपी में 75 सीटें जीतेंगे, उन्होंने कहा कि योगी सरकार बाढ़ के लिए बेहद चिंतित है, जिलाधिकारी नोडल अधिकारी बना दिए गये हैं, इस बार न जनहानि होने दी जाएगी और न ही धनहानि, साथ ही कहा कि चार गुना धन आहरित कर दिया गया है, उन्होंने सोत नदी पर अतिक्रमण के सवाल पर कहा कि जिलाधिकारी से कार्रवाई करने को कह दिया गया है, उन्होंने कहा कि राम मंदिर भाजपा का मुद्दा नहीं है, अयोध्या में राम मंदिर था, वहां से कोई हटा नहीं सकता, है और रहेगा, इस दौरान विधायक महेश चंद्र गुप्ता और जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य मौजूद रहे।

धर्मपाल सिंह बाढ़ प्रभावित गाँव में गये, उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को 150 गज में पक्का मकान बनवाकर बसाया जाए। बाढ़ से प्रभावित जितने गांव हैं, उन सभी गांवों की हर प्रकार से मदद होनी चाहिए। बाढ़ से पीड़ित लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों से वार्ता कर उनका हाल जाना।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई यांत्रिक विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, शेखूपुर विधायक धमेन्द्र शाक्य, जिलाध्याक्ष हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील दातागंज के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित गांव जटा में नाव से जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना और उन्हें राहत सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने पहुंचे कैंबिनेट मंत्री ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा सआदतगंज में बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से सीधे राहत सामग्रियों के बारे में एक-एक कर के जानकारी ली। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चौबीस घन्टे डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करें, जिसमें पशु चिकित्सक भी राहत चौकियों पर सभी आवश्यक दवाओं जैसे सर्पदंश, एन्टी रैबीज इन्जेक्शन तथा संक्रामक रोगों से बचाने वाली सभी दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित कराई जाए।

तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री ने बाढ़ खण्ड अभियन्ता को निर्देश दिए कि अहमदनगर बछौरा, कामरून नगला एवं जटा यह गांव बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हैं। गोताखोर, नांव एवं पीएसी लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात रहे। इन पर विशेष ध्यान देकर समस्त व्यवस्था तुरन्त उपलब्ध कराएं, किसी प्रकार की हानि नहीं होना चाहिए। बाढ़ की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आसाराम बिना बताए अवकाश पर जाने पर मंत्री ने डीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय में किसी अधिकारी को अवकाश न दिया जाए। बाढ़ के बाद संक्रामक रोग फैलते हैं, इनसे बचाव के लिए समस्त प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहें। समस्त बाढ़ चैकियों पर बचाव, राहत के लिए स्टाफ, दवाएं, गोताखोर उपलब्ध रहें। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए कि फूड पैकेट समय से उपलब्ध कराएं। उन्होंने डीएम एवं एसएसपी को निर्देश दिए कि अगले माह अक्टूबर से भूमाफियाओं के खिलाफ महा अभियान चलाकर सिंचाई की ज़मीन को कब्जा मुक्त कराएं तथा उन्हें जेल भेजें।

इसके अलावा मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री, सिंचाई एवं सिचाई यांत्रिक विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बदायूँ डाक मण्डल में प्रधान डाकघर स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की जनपद शाखा बदायूँ का शुभारम्भ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में धर्मेन्द्र कश्यप, सांसद, आंवला लेाकसभा क्षेत्र, बरेली मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में महेश चन्द्र गुप्ता नगर विधायक, हरीश शाक्य जिलााध्यक्ष बीजेपी, राजीव कुमार विधायक दातागंज, तथा डाक परिमण्डलीय कार्यालय, लखनऊ से आये विजिलेंस अधिकारी सुबोध प्रताप सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली से इंडिया पोस्ट पेमेंन्ट्स बैंक के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा सीधे 20 लाख लोगों को सम्बोधित किया।

शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने इस मौके पर प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुये बताया कि इण्डिया पेास्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से बैंकिग सुविधाओं सेे वंचित आम जनता को बैंक से जोड़ कर उनका वित्तीय समावेशन किया जायेगा। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आपका बैंक, आपके द्वारश् सिद्धान्त पर कार्य करेगा अर्थात् इण्डिया पेास्ट पेमेंट्स बैंक की सहायता से भारतीय डाक विभाग में कार्यरत पोस्टमैन तथा ग्रामीण डाक सेवकों की सहायता से बैंकिग सुविधायें ग्रामीण, नगरीय और दूर दराज इलाकों तक जनता के दरवाजे तक पहुचायी जायेंगी। सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स द्वारा बैंकिंग की सुलभ तथा विश्वस्नीय सुविधायें जनता को उपलब्ध करायी जायेंगी।

पी.सी. तिवारी अधीक्षक डाकघर द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुये बताया कि आम जनता को सुलभ बैंकिग सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए पोस्टमैनों को मोबाइल प्रदान किये जायेंगे, जिससे वे घर बैठे ही आधार संख्या तथा बायोमेट्रिक पहचान से खाता खोल सकेंगे। घर बैठे ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा लेने के लिए डाक विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 155299 जारी किया गया है। यदि किसी उपभोक्ता को रूपये निकलवाने या जमा करवाने हैं तो, वह किसी भी डाकघर में जाकर भी इसका लाभ ले सकते हैं।

उन्होनें यह भी बताया कि प्रधान डाकघर स्थित जनपद शाखा के साथ साथ आज बिल्सी उप डाकघर, स्वरूपपुर शाखा डाकघर, सतेती शाखा डाकघर,पहाड़पुर शाखा डाकघर स्थित एक्सेस शाखाओं का शुभारम्भ किया गया है। वर्तमान में बदायूँ डाक मण्डल में उपरोक्त शाखाओं पर ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा उपलब्ध होगी। शेष सभी डाकघरों में भी माह दिसम्बर 2018 तक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा शुरू कर दी जायेगी।

आई.पी.पी.बी. के बारे में अमरदीप शुक्ला, वरिष्ठ प्रबन्धक, आई.पी.पी.बी. बदायूँ ने बताया कि आई.पी.पी.बी. से जुडने वाले ग्राहकों को खाते पर मोबाइल बैंकिग हेतु मोबाइल एप भी उपलब्ध होगी, जिसे प्ले स्टोर से सीधे डाउनलोड किया जा सकेगा। खाते पर इंटरनेट बैंकिग की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी, जिस पर एन.ई.एफ.टी., आर.टी.जी.एस. जैसी सुविधाओ का लाभ भी ले सकेंगे। खाताधारकों को पासबुक के स्थान पर क्यू.आर. कार्ड जारी किया जायेगा, जिससे ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज, डी.टी.एच. रिचार्ज, बिजली, पानी एवं गैस के बिल भुगतान, ई-कामर्स डिलीवरी का डिजिटल भुगतान तथा शाॅपिंग इत्यादि हेतु त्वरित कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर आई.पी.पी.बी. पर एक विशेष आवरण का विमोचन किया गया। साथ ही आई.पी.पी.बी. के ग्राहकों को क्यू.आर. कार्ड भी प्रदान किया गया। अधीक्षक डाकघर, बदायूँ द्वारा इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह, अध्यक्ष धमेन्द्र कश्यप तथा विशिष्ट अतिथि महेश चन्द्र गुप्ता को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार यादव द्वारा किया गया तथा व्यवस्था देशराज सिंह, प्रदीप कुमार सक्सेना, सन्दीप शर्मा, जाविर हुसैन व अन्य द्वारा की गयी। तकनीकी सहायता के लिए शिवम् सक्सेना तथा कुन्दन सिंह भी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply