ओमकार सिंह यादव ने किया प्रांतीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ

ओमकार सिंह यादव ने किया प्रांतीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ

बदायूं में यूनियन क्लब के प्रांगण में स्मृति वंदन महोत्सव- 2018 गतिमान है। छठा महोत्सव पद्म श्री स्वर्गीय डॉ. गोपाल दास नीरज और स्वर्गीय डॉ. योगेश्वर सिंह को समर्पित किया गया है। महोत्सव के दूसरे दिन तमाम प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। शाम को मिस्टर यूपी श्री बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप- 2018 का आयोजन किया गया।

महोत्सव में मिस्टर यूपी श्री बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप- 2018 का आयोजन फिटनेस फैक्ट्री द जिम के डायरेक्टर चौधरी नरोत्तम सिंह ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के विधायक ओमकार सिंह यादव और पूर्व डीसीबी चेयरमैन व लोकप्रिय युवा नेता ब्रजेश यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं हनुमान जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वंदना के बाद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ, इससे पहले ओमकार सिंह यादव और ब्रजेश यादव का भव्य स्वागत किया गया। विजयी प्रतिभागियों को ओमकार सिंह यादव और ब्रजेश यादव ने प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में क्रेज नजर आया। युवा प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते नजर आ रहे थे।

यह भी बता दें कि प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव को बनाया गया था, वे राजस्थान के विधान सभा चुनाव में व्यस्त होने के चलते नहीं आ सके पर, युवाओं का उत्साहवर्धन करने उनके दोनों प्रतिनिधि भी नहीं आये। जिला पंचायत अध्यक्षा मधु चंद्रा और पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य ने भी आना उचित नहीं समझा, वहीं पूर्व विधायक मुस्लिम खां, बलवीर सिंह यादव, राजू यादव, स्वाले चौधरी, शानू चौधरी, ध्रुव कुमार गुप्ता सहित अन्य तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संयोजक भानु प्रताप “भानु” और भूराज सिंह “राज लॉयर” ने सफल संचालन करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply