बिट्टो ढाबे पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम का छापा, नहीं मिला लाइसेंस

बिट्टो ढाबे पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम का छापा, नहीं मिला लाइसेंस

बदायूं में उझानी बाईपास के किनारे अवैध तरीके से खोले गये बिट्टो ढाबा का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने चालान काट दिया एवं नियमानुसार कार्य करने की चेतावनी दी। ढाबे पर मनमाने ढंग से किये जा रहे कार्यों की ग्राहकों ने शिकायत की थी। मार्ग के किनारे ढाबा खोलने का प्रकरण लोक निर्माण विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट देखेंगे, जिसके बाद अन्य कार्रवाई हो सकती है।

पढ़ें: खाद्य विभाग की मिलीभगत से फुटपाथ पर ढाबा खोल कर ग्राहकों को लूट रहा है बिट्टो ढाबा

उझानी बाईपास के किनारे हाल ही में बिट्टो नाम से ढाबा खोला गया है, यहाँ भोजन करने गये एक परिवार का आरोप है कि ढाबे पर खाद्य विभाग की ओर से जारी किया जाने वाला लाइसेंस नहीं है, साथ ही रेट लिस्ट न होने के कारण कर्मचारी पेमेंट करते समय अभद्रता करते हैं। पीड़ित परिवार की गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की तो, सोमवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने ढाबे पर छापा मारा। लाइसेंस न होने के कारण टीम ने ढाबे का चालान काट दिया, जिसका अब न्यायालय में मुकदमा चलेगा। मौके पर पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री न होने के कारण सेंपल नहीं भरा जा सका। टीम ने ढाबे के संचालक को नियमानुसार कार्य करने की चेतावनी दी है।

बता दें कि बाईपास के किनारे की अधिग्रहित भूमि पर अस्थाई व स्थाई निर्माण नहीं किया जा सकता। बिट्टो ढाबा अधिग्रहित भूमि पर ही बनाया गया है, यहाँ पिछले वर्ष पौधारोपण भी किया गया था पर, मौके पर पौधे नजर नहीं आ रहे हैं, इस प्रकरण को लोक निर्माण विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट देखेंगे। माना जा रहा है कि सिटी मजिस्ट्रेट और लोक निर्माण विभाग के अफसर भी कार्रवाई कर सकते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply