कुत्तों का आतंक बढ़ा, उपचार कराने के बावजूद युवक की मौत

कुत्तों का आतंक बढ़ा, उपचार कराने के बावजूद युवक की मौत

बदायूं जिले में भी कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कुत्ते के काटने से युवक की मौत हो गई, जबकि मृतक ने सही समय पर सभी इंजेक्शन भी लगवा लिए थे। असमय मृत्यु होने के चलते परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव हैवतपुर निवासी जगतपाल (40) कई वर्षों से उघैती में स्थित बहन के पास रहता था। बताते हैं कि दो माह पूर्व रोड से निकलते समय आवारा कुत्ते ने जगतपाल को काट लिया था। जगतपाल गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिससे उसका तत्काल उपचार कराया गया। परंपरागत उपचार के साथ उसे इंजेक्शन भी लगवाये गये थे लेकिन, रविवार को पानी देख कर जगतपाल अजीब तरह की हरकतें करने लगा। जगतपाल की हरकतों को देख परिजन घबरा गये। बहनोई नेपाल जगतपाल को उपचार कराने के लिए जा रहे थे तभी, रास्ते में जगतपाल ने दम तोड़ दिया। जगतपाल की मौत सही होने के बाद हुई है, इसलिए सभी स्तब्ध हैं और विलाप कर रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश भर में आदमखोर कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सीतापुर जिले के खैराबाद क्षेत्र में स्थित गाँव फिरोजपुर में रविवार को कुत्तों ने अमन (11) पर हमला बोल दिया था। ग्रामीणों ने किसी तरह बालक को बचाया, उससे पहले कुत्तों ने बालक को बुरी तरह से घायल कर दिया था। गाँव दसेलिया निवासी गुरुचरन सिंह पर कुत्तों ने हमला कर दिया था, उन्हें भी ग्रामीणों ने बचाया और एक कुत्ते को मार डाला था।

कुत्तों के हमलों में 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, इस खबर को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सूचना कार्यालय की ओर से रविवार को डीएम को पत्र जारी किया गया था, जिसमें सीएम ने जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, नगर पालिका और नगर पंचायत के अफसरों व कर्मचारियों की संयुक्त टीमें बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply